Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

भारत में 2019 से शुरुआत करने के बाद कोरियाई वाहन निर्माता किया मोटर्स का कारोबार फायदेमंद रहा है। इसको देखते हुए कंपनी भारत में नए मॉडलों को लॉन्च कर घरेलू बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बना रही है। कंपनी ने हाल ही में एक नए एमपीवी को 2022 में लॉन्च करने का खुलासा किया है। किया के अनुसार यह एमपीवी जनवरी 2022 में भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

किया ने भारत में सालाना 50,000 एमपीवी बेचने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी 26,000 यूनिट एमपीवी को भारत से एक्सपोर्ट भी करेगी। कंपनी की योजना के अनुसार अगले कुछ वर्षों में भारत को किया कारों का एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

ऑटोमाबाइल पोर्टल इलेक्ट्रिक व्हीकल वेब ने किया की नई एमपीवी की जानकारी दा है। कंपनी ने इस एमपीवी को 'केवाय' कोडनेम दिया है। इसे किया के प्रसिद्ध एसपी2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। इस मॉडल को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

जानकारी के अनुसार इसे 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प में उतारा जाएगा। भारत में लॉन्च के बाद किया एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा मराजो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

किया मोटर्स की दिसंबर 2020 की बिक्री शानदार रही है। कंपनी ने पिछले महीने 11,818 यूनिट की बिक्री की है, पिछले साल के मुकाबले इसमें 154 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। किया मोटर्स लगातार बेहतरीन बिक्री कर रही है और सॉनेट के आने के बाद बिक्री और बढ़ गयी है।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

पिछला साल कोरोना महामारी और लॉकडाउन से खासा प्रभावित रहा। ऐसे में कुछ महीने कारों की बिक्री प्रभावित रही। किया मोटर्स ने नवंबर 2020 में 21,022 यूनिट की बिक्री की थी उसकी तुलना में बिक्री में 43 प्रतिशत गिरावट आई है। बिक्री के मामले में किया मोटर्स सबसे अधिक कार बेचने वाली पांचवी कंपनी है।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

किया ने भारत में सिर्फ किया सेल्टोस के साथ शुरुआत की थी। उस समय दिसंबर 2019 में किया ने 4,645 यूनिट कारों की बिक्री की थी। हालांकि, अब कंपनी तीन मॉडल बेच रही है, इसलिए दिसंबर की बिक्री में 154 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

नवंबर 2020 में दीवाली सहित अन्य त्योहारों की वजह से किया की बिक्री बेहतरीन रही है, इसलिए दिसंबर 2020 से तुलना करना सही नहीं होगा। कंपनी ने अब तक अपने कारों पर कोई बड़ा डिस्काउंट नहीं उपलब्ध कराया है, हालांकि कार्निवल पर छूट दी गयी थी।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

अन्य कंपनियों की तरह ही किया मोटर्स ने भी 1 जनवरी से कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि बिक्री बेहतर हो सकती है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद किया की कारों की बिक्री में क्या फर्क आता है यह देखना दिलचस्प होगा।

Kia’s New MPV Codenamed ‘KY’: किया की नई एमपीवी ‘केवाय’ 2022 में होगी लाॅन्च, जानें

किया सॉनेट और सेल्टोस का प्रदर्शन अभी भी बेहतर है। कॉम्पैक्ट एसयूवी में सॉनेट की बिक्री टॉप पर थी लेकिन सेल्टोस को हुंडई क्रेटा ने मात दे दी है। बिक्री के आंकड़ों के अनुसार किया की दोनों कार सेगमेंट में पीछे रह गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia new MPV code name KY launch schedule details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 4, 2021, 11:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X