New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स भारतीय बाजार में काफी अच्छी पकड़ बना चुकी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने कुछ बेहतरीन उत्पाद पेश किए और आज भारतीय ग्राहक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। किया मोटर्स के इन्हीं उत्पादों में से एक का नाम किया कार्निवल भी है।

New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

यह कंपनी की एक लग्जरी एमपीवी है, जिसे कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और उपकरणों के साथ बाजार में उतारा था। लेकिन अब इस कार को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आ रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार किया मोटर्स अपनी इस एमपीवी के अपडेटेड मॉडल 2022 किया कार्निवल को भारत में ला सकती है।

New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

हाल ही में किया इंडिया के कार्यकारी निदेशक और चीफ सेल्स एंड बिजनेस स्ट्रैटेजी ऑफिसर, ताई-जिन पार्क ने बताया कि "हम इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि नई जनरेशन की कार्निवल को भारतीय बाजार में लाने का सही समय क्या है।"

New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

बता दें कि मौजूदा समय में यहां बेचा जाने वाला पुराना-जनरेशन मॉडल है, जिसे कंपनी ने जुलाई 2020 में वैश्विक तौर पर बदल दिया था। नई किया कार्निवल को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसके चलते इसके आकार में भी बदलाव हो गया है।

New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

नई किया कार्निवल के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 5,155 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,995 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,775 मिलीमीटर रखी गई है। वहीं इसके व्हीलबेस को 3,090 मिलीमीटर का रखा गया है। इंडिया-स्पेक कार्निवल से यह 40 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है।

New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

वहीं इसकी चौड़ाई 10 मिलीमीटर, ऊंचाई 20 मिलीमीटर और व्हीलबेस 30 मिलीमीटर ज्यादा हो गया है। इसके बूट स्पेस को बढ़ाकर 627 लीटर का कर दिया गया है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में किया की टाइगर नोज ग्रिल सबसे पहले ध्यान आकर्षित करती है।

New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

इसके अलावा इसकी ग्रिल में डायमंड-मैश पैटर्न और क्रोम इंसर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्लिम हेडलाइट क्लस्टर हाउसिंग, स्टेप्ड एलईडी डीआरएल और पिछले हिस्से में एलईडी लाइट बार दी गई है, जोकि कार की पूरी चौड़ाई में है।

New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

इस कार मौजूदा स्लाइडिंग डोर को रखा गया है, लेकिन इसके सी-पिलर को रीडिजाइन किया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 3-रो या 4-रो का ऑप्शन दिया गया। इसके अलावा 12.3-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

New-Gen Kia Carnival Launch Plan: न्यू-जेन किया कार्निवल को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें

चौथी-जनरेशन की किया कार्निवल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें पहला 3.5-ली. जीडीआई वी6 पेट्रोल इंजन (290 बीएचपी व 355 एनएम टॉर्क), दूसरा 3.5-ली. एमपीआई वी6 पेट्रोल इंजन (268 बीएचपी व 332 एनएम टॉर्क) व तीसरा 2.2-ली. डीजल इंजन (199 बीएचपी व 404 एनएम टॉर्क) होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Plans To Launch New-Gen Carnival MPV In India Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 10:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X