Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने साल 2019 में भारतीय बाजार में कदम रखा था और इसके बाद से ही भारतीय बाजार में कंपनी की सफलता देखने लायक है। किया मोटर्स की बिक्री हर माह बेहतर होती जा रही है और कंपनी नए सेल्स नंबर को हासिल करने में सफल हुई है।

Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

किया मोटर्स ने जनवरी 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार किया मोटर्स ने बीते माह 19,056 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। बीते साल के मुकाबले इस साल कंपनी ने 23.34 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

आंकड़ों की माने तो कंपनी ने बीते साल जनवरी 2020 में कुल 15,450 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। बीते साल जनवरी के मुकाबले कंपनी ने इस जनवरी में 3,606 यूनिट ज्यादा वाहन बेचे हैं। वहीं मंथ-ऑन-मंथ ग्रोथ की बात करें तो कंपनी ने 61.25 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

जानकारी के अनुसार दिसंबर 2020 में किया मोटर्स ने 11,818 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। दिसंबर 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी ने 7,238 यूनिट वाहनों की ज्यादा बिक्री की है। भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद से किया मोटर्स लगातार ग्रोथ कर रही है।

Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

भारतीय बाजार में किया मोटर्स की ग्रोथ का एक कारण यह भी है कि किया के पास वैश्विक क्षमता है कि वह भारत में किसी भी कार को लॉन्च कर सकती है। किया मोटर्स के वैश्विक पोर्टफोलियो में कई बेहतरीन और हर सेगमेंट की कार मौजूद है।

Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

किया मोटर्स की विकास दर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले हफ्ते ही किया मोटर्स ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में 2 लाख यूनिट कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

आपको बता दें कि वर्तमान समय में किया मोटर्स के भारतीय पोर्टफोलियो में तीन कारें हैं। किया मोटर्स की इन कारों में किया सेल्टॉस सब-4-मीटर मिड-साइज एसयूवी, किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी और किया कार्निवल एमपीवी शामिल हैं।

Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

ध्यान देने वाली बात यह है कि किया मोटर्स ने सिर्फ तीन कारों के साथ ही 2 लाख की बिक्री का आंकड़ा छुआ है और वह भी सिर्फ 17 महीनों में। खास बात यह है कि कंपनी की ज्यादातर बिक्री किया सेल्टॉस एसयूवी और किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी से आई है।

Kia Motors Sales Jan 2021: किया मोटर्स ने बीते माह बेचे 19,056 वाहन, 23.34% की मिली बढ़त

आपको बता दें कि किया सॉनेट की लगातार मांग के चलते ही किया मोटर्स टॉप 5 कार मैन्युफेक्चरर्स में शामिल हुई है। किया मोटर्स ने मात्र 6 माह में ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1 लाख यूनिट्स बेची हैं। भारतीय बाजार में किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा और निसान मैग्नाइट से मुकाबला करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors January Sales 19,056 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 3, 2021, 9:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X