Kia Seltos ने बीते माह Hyundai Creta को पछाड़ा, कंपनी ने बेचीं कुल 14,441 यूनिट कारें

कार निर्माता कंपनी Kia India ने सितंबर 2021 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते माह कुल 14,441 यूनिट कारों की बिक्री की है। इस बिक्री के साथ Kia India 7.8 प्रतिशत की कुल बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कार निर्माता कंपनी बन गई है।

Kia Seltos ने बीते माह Hyundai Creta को पछाड़ा, कंपनी ने बेचीं कुल 14,441 यूनिट कारें

इयर-ऑन-इयर बिक्री के आधार पर इस सितंबर कंपनी की बिक्री में 1.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आई है। हमेशा की तरह Kia Seltos इस बार भी बिक्री के मामले में सबसे आगे रही और बीते माह इस कार के कुल 9,583 यूनिट्स बेचे गए हैं। इस बिक्री के साथ ही यह SUV कंपनी की बीते माह की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई।

Kia Seltos ने बीते माह Hyundai Creta को पछाड़ा, कंपनी ने बेचीं कुल 14,441 यूनिट कारें

इतना ही नहीं Kia Seltos ने सितंबर 2021 के महीने में Hyundai Creta, जो कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के तौर पर जानी जाती है, उसे भी पीछे छोड़ दिया है। Kia Sonet सब-कॉम्पैक्ट SUV और Kia Carnival प्रीमियम एमपीवी भी अच्छी संख्या में बिकी है।

Kia Seltos ने बीते माह Hyundai Creta को पछाड़ा, कंपनी ने बेचीं कुल 14,441 यूनिट कारें

बीते माह कंपनी ने जहां Kia Sonet की 4,454 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं दूसरी ओर Kia Carnival MPV की 404 यूनिट्स बेची हैं। Kia India का कहना है कि कंपनी इस समय अपने बिक्री संचालन के 25वें महीने में है और देश में 3.3 लाख से अधिक Kia कार्स पहले ही बिक चुके हैं।

Kia Seltos ने बीते माह Hyundai Creta को पछाड़ा, कंपनी ने बेचीं कुल 14,441 यूनिट कारें

हाल ही में Kia Sonet ने भी भारत में एक लाख यूनिट्स बिक्री की बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Kia Carnival प्रीमियम MPV को भी अपडेट किया था और यह अब चार ट्रिम लेवल में बाजार में बेची जा रही है। अब यह चार ट्रिम लेवल Premium, Prestige, Limousine और Limousine Plus हैं।

Kia Seltos ने बीते माह Hyundai Creta को पछाड़ा, कंपनी ने बेचीं कुल 14,441 यूनिट कारें

अपडेट के बाद Kia Carnival MPV की कीमत को देखें तो यह कार अब 24.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है। Kia India की सितंबर 2021 की बिक्री के बारे में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग, Hardeep Singh Brar ने जानकारी दी है।

Kia Seltos ने बीते माह Hyundai Creta को पछाड़ा, कंपनी ने बेचीं कुल 14,441 यूनिट कारें

उन्होंने कहा कि "हमारी टीमों और भागीदारों के अथक प्रयासों से समर्थित हमारे मजबूत उत्पादों ने हमें लंबे समय तक वैश्विक सेमी-कंडक्टर्स की कमी के बावजूद देश में शीर्ष वाहन निर्माताओं में से एक के रूप में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखने में सक्षम बनाया है।"

Kia Seltos ने बीते माह Hyundai Creta को पछाड़ा, कंपनी ने बेचीं कुल 14,441 यूनिट कारें

आगे उन्होंने कहा कि "आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान ने पिछले महीने उद्योग की धारणा में सुधार पर ब्रेक लगा दिया है। जैसे-जैसे त्योहारों की अवधि नजदीक आ रही है, हमें उम्मीद है कि सेमीकंडक्टर खरीद में कुछ सुधार होगा। फिलहाल, हम उत्पादन को इष्टतम बनाने और अपने वाहनों के वेटिंग पीरियड को नियंत्रण में रखने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia motors india sales october 14441 units details
Story first published: Wednesday, October 6, 2021, 18:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X