Kia Motors Sales Dec 2020: किया कार बिक्री दिसंबर: सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल

किया मोटर्स की पिछले महीने बिक्री शानदार रही है, कंपनी ने पिछले महीने 11,818 यूनिट की बिक्री की है, पिछले साल के मुकाबले इसमें 154 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। किया मोटर्स लगातार बेहतरीन बिक्री कर रही है और सॉनेट के आने के बाद बिक्री और बढ़ गयी है।

Kia Motors Sales Dec 2020: किया कार बिक्री दिसंबर: सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल

पिछला साल किया मोटर्स के लिए शानदार रहा है लेकिन दिसंबर महीना उतना ख़ास नहीं रहा है। किया मोटर्स की नवंबर 2020 में 21,022 यूनिट की बिक्री की गयी है उसकी तुलना में बिक्री में 43 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है, पिछले महीने कार बिक्री में पांचवें नंबर पर रही है।

Kia Motors Sales Dec 2020: किया कार बिक्री दिसंबर: सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल

दरअसल किया मोटर्स पिछले दिसंबर तक सिर्फ एक मॉडल सेल्टोस की बिक्री करती थी लेकिन अब कंपनी तीन मॉडल सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल की बिक्री करती है, इस वजह से बिक्री अधिक रही है, दिसंबर 2019 को 4,645 यूनिट की बिक्री की गयी है।

Kia Motors Sales Dec 2020: किया कार बिक्री दिसंबर: सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल

नवंबर 2020 में दीवाली सहित त्योहारी सीजन की वजह से कंपनी की बिक्री बेहतरीन रही है, इस वजह से दिसंबर 2020 से तुलना गलत होगी। कंपनी ने अब तक अपने कारों पर कोई बड़ा डिस्काउंट नहीं उपलब्ध कराया है, हालांकि कार्निवल पर छूट दी गयी थी।

Kia Motors Sales Dec 2020: किया कार बिक्री दिसंबर: सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल

किया मोटर्स ने भी अन्य कंपनियों की तरह 1 जनवरी से कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि बिक्री बेहतर हो सकती है, लेकिन बहुत से लोगों ने किनारा किया है। माना जा रहा है कि दिसंबर में कंपनी कम ही मॉडल डिलीवरी करती है।

Kia Motors Sales Dec 2020: किया कार बिक्री दिसंबर: सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल

इसका कारण वार्षिक शेड्यूल्ड मेंटेनेस है, हालांकि कंपनी की तरफ से लेकर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। ऐसे में जनवरी 2021 में बिक्री में कमी आती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। कंपनी की सॉनेट व सेल्टोस अभी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

Kia Motors Sales Dec 2020: किया कार बिक्री दिसंबर: सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल

वैसे तो सॉनेट अपने सेगमेंट में पहले नंबर पर रही थी लेकिन सेल्टोस की बिक्री में कमी आई थी और हुंडई क्रेटा ने पीछे छोड़ दिया था। कुल बिक्री आकड़ों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही मॉडल अपने सेगमेंट में पिछड़ सकती है।

Kia Motors Sales Dec 2020: किया कार बिक्री दिसंबर: सॉनेट, सेल्टोस, कार्निवल

किया मोटर्स पिछले महीने बिक्री के लिहाज से चौथे स्थान पर रही थी लेकिन इस महीने ने पीछे छोड़ दिया है, इस वजह से कंपनी दिसंबर महीने में पांचवें नंबर पर आ गयी है। किया को अब सेल्स को बेहतर करने के लिए मेहनत करनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Sales Dec 2020: Sonet, Seltos, Carnival.Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 2, 2021, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X