Kia Motors ला रही है नई 7-सीटर एमपीवी, सेल्टोस पर होगी आधारित

किया मोटर्स वैश्विक बाजार के लिए एक नया वाहन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी 16 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी नई एमपीवी Kia KY का खुलासा करने वाली है। बताया जाता है कि यह एमपीवी किया सेल्टोस पर आधारित होगी जिसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। किया KY 7-सीटर मपीवी होगी जिसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो और मारुति सुजुकी एक्सएल6 से होगा।

Kia Motors ला रही है नई 7-सीटर एमपीवी, सेल्टोस पर होगी आधारित

जानकारी के मुताबिक, किया इसे भारत में जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है। इसे किया के प्रसिद्ध एसपी2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस मॉडल को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है।

Kia Motors ला रही है नई 7-सीटर एमपीवी, सेल्टोस पर होगी आधारित

सेल्टोस पर आधकारित होने के कारण KY एमपीवी का डिजाइन काफी हद तक सेल्टोस से प्रेरित होगा। इसमें हेडलाइट, टेल लाइट और अलॉय व्हील्स सेल्टोस के जैसे ही दिए जा सकते हैं। वहीं इंटीरियर का डिजाइन और फीचर्स भी सेल्टोस के समान ही मिल सकते हैं। हालांकि, एमपीवी होने के चलते इसका व्हीलबेस सेल्टोस से ज्यादा होगा।

Kia Motors ला रही है नई 7-सीटर एमपीवी, सेल्टोस पर होगी आधारित

भारत में 2019 से शुरुआत करने के बाद कोरियाई वाहन निर्माता किया मोटर्स का कारोबार फायदेमंद रहा है। किया ने भारत में सालाना 50,000 एमपीवी बेचने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी 26,000 यूनिट एमपीवी को भारत से एक्सपोर्ट भी करेगी। कंपनी की योजना के अनुसार अगले कुछ वर्षों में भारत को किया कारों का एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा।

Kia Motors ला रही है नई 7-सीटर एमपीवी, सेल्टोस पर होगी आधारित

हाल ही में किया ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 का भी खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV, Hyundai Group Brand के समर्पित EV आर्किटेक्चर E-GMP पर आधारित होगी। Kia Motors का दावा है कि यह एक दमदार और बोल्ड SUV के तौर पर उतारी जाएगी।

Kia Motors ला रही है नई 7-सीटर एमपीवी, सेल्टोस पर होगी आधारित

कंपनी द्वारा जारी तस्वीरों में इसके डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी हेडलैंप दिया है। इसमें क्लैमशेल बोनट, फ्लैट रूफ और रियर में रूफ स्पॉयलर भी दिया गया है।

Kia Motors ला रही है नई 7-सीटर एमपीवी, सेल्टोस पर होगी आधारित

Kia Motors ने पहले ही घोषणा की थी कि साल 2027 तक कंपनी E-GMP आर्किटेक्चर पर आधारित कुल सात इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी इलेक्ट्रिक वाहनों का नामकरण EV1 और EV9 के बीच ही किया जाएगा।

Kia Motors ला रही है नई 7-सीटर एमपीवी, सेल्टोस पर होगी आधारित

इनमें से चार इलेक्ट्रिक वाहन क्रॉसओवर और एसयूवी होंगे, जिनमें पहले से पेश की जा चुकी Kia EV6 भी शामिल है। Kia ने अभी तक अपनी EV9 इलेक्ट्रिक SUV के पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है। इसमें कंपनी ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है। भारत की बात करें को Kia और Hyundai साल 2024 तक 6 EVs उतारने की योजना बनी रही है, जिसमें Kia EV6 पहली होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia ky to unveil globally on 16th december features details
Story first published: Tuesday, November 16, 2021, 16:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X