KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च होने वाली है Seltos X-Line

कार निर्माता कंपनी Kia India ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार के तौर पर Kia Seltos को लॉन्च किया था। Kia Seltos देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार के तौर पर उभरी है। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी दूसरी दूसरी वर्षगांठ मना रही है और साथ ही Kia Seltos को लेकर कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च ही आने वाली है Seltos X-Line

Kia India ने जानकारी दी है कि कंपनी ने अपनी मिड-साइज एसयूवी Kia Seltos के दो लाख यूनिट बेच दिए हैं। यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि हाल ही में Kia India भारत की पहली कार निर्माता कंपनी के तौर पर उभरी है, जिसने 3 लाख यूनिट कारों की बिक्री सबसे कम समय में की है।

KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च ही आने वाली है Seltos X-Line

जानकारी के लिए बता दें कि Kia India की कुल बिक्री का 66 प्रतिशत से अधिक Kia Seltos SUV के माध्यम से आता है। उपभोक्ता वरीयताओं के आधार पर मांग के संदर्भ में, यह माना जाता है कि कुल बिक्री का 58 प्रतिशत इसके टॉप-एंड वेरिएंट से आया है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट का योगदान 35 प्रतिशत से अधिक है।

KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च ही आने वाली है Seltos X-Line

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि कुल बिक्री में 45 प्रतिशत का योगदान डीजल पावरट्रेन वाले वैरिएंट द्वारा किया गया है। Kia India देश में पहले से बिक चुकी 1.5 लाख कनेक्टेड कारों के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर जानी जाती है।

KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च ही आने वाली है Seltos X-Line

इस मौके पर Kia India के कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिक्री एवं व्यापार रणनीति अधिकारी, Tae-Jin Park ने कहा कि "सफलता के माइल-स्टोन हमेशा प्रेरणा को एक बड़ा बढ़ावा देते हैं क्योंकि यह ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के हमारे जुनून को बढ़ाता है।"

KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च ही आने वाली है Seltos X-Line

आगे उन्होंने कहा कि "ये बैक-टू-बैक माइल-स्टोन ऑटो उद्योग में एक क्रांति लाने और नए युग, यंग-एट-हार्ट डायनामकि खरीदारों को क्लास-लीडिंग प्रीमियम उत्पादों के साथ सर्विस देने की हमारी प्रतिबद्धता के लिए एक कमिटमेंट हैं।"

KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च ही आने वाली है Seltos X-Line

आपको बता दें कि Kia India जल्द ही अपनी लोकप्रिय SUV Kia Seltos के X-Line एडिशन को पेश करने वाली है। हाल ही Kia India ने अपने प्रोजेक्ट एक्स का एक टीजर जारी किया था। बता दें Kia Seltos X-Line को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है।

KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च ही आने वाली है Seltos X-Line

प्रोजेक्ट एक्स के तहत कंपनी अपनी मौजूदा Kia Seltos का एक दमदार वर्जन पेश करने वाली है। इसमें 2 इंच का लिफ्ट किट दिया गया है जो ग्राउंड क्लियरेंस को 234 मिमी तक बढ़ा देता है। इसके साथ ही फ्रंट बंपर पर रैली लाइट, कस्टम अलॉय व्हील पर बड़े टायर दिए जायेंगे।

KIA Seltos SUV के भारत में बेचे गए दो लाख यूनिट, जल्द ही लॉन्च ही आने वाली है Seltos X-Line

कार के चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग का प्रयोग किया जाएगा, इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एडब्ल्यूडी दिया जा सकता है, यह पॉवर को आगे व पीछे हिस्से में बराबर बांटने का काम करता है। अनुमान है कि किया सेल्टोस एक्स-लाइन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 115 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia india sold 2 lakh units of seltos suv in indian market details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X