किया ने जून में बेची 15,015 कारें, बिक्री 106 प्रतिशत बढ़ी

किया इंडिया ने जून महीने की मासिक सेल्स रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने जून 2021 में भारतीय बाजार में 106 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,015 इकाई वाहनों की बिक्री की है। वहीं, जून की बिक्री में मई के मुकाबले 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। किया भारत में अपने तीन मॉडल - सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल की बिक्री करती है। जिसमे मुख्य भाग सेल्टोस और सॉनेट की बिक्री से आता है।

किया की बिक्री 106% बढ़ी, सेल्टोस और साॅनेट ने दिखाया कमाल

कंपनी ने बताया है कि 2021 के पहले छह महीनों में (जनवरी-जून) में 97,034 इकाइयों की बिक्री की गई है। वहीं, केवल जून में सेल्टोस की 8,549 इकाइयां, Sonet की 5,963 इकाइयां और कार्निवल की 503 इकाइयां बेची गई हैं। किया सेल्टोस लॉन्च के से ही इसकी बिक्री काफी अच्छी रही है। कंपनी की कुल कारों की बिक्री में सेल्टोस का योगदान 50 प्रतिशत है।

किया की बिक्री 106% बढ़ी, सेल्टोस और साॅनेट ने दिखाया कमाल

जनवरी से जून, 2021 में किया सेल्टोस की 50,000 इकाइयां बिक चुकी हैं। वहीं समान अवधि में किया सॉनेट की 47,000 इकाइयां बिकी हैं। कोरोना काल में भी किया की दोनों कारों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। कंपनी के अनुसार, साल के दूसरी छःमाही में बिक्री में ज्यादा सुधार हो सकता है।

किया की बिक्री 106% बढ़ी, सेल्टोस और साॅनेट ने दिखाया कमाल

बिक्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, किया इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी, ताए-जिन पार्क ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में ग्राहकों से सुधार के संकेत मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रांड भविष्य को लेकर आशावादी बना हुआ है।

किया की बिक्री 106% बढ़ी, सेल्टोस और साॅनेट ने दिखाया कमाल

किया ने यह भी कहा है कि वह अपने ग्राहक अनुभव के डिजिटलीकरण और सेवाओं के साथ नेटवर्क विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। किया के वर्तमान में पूरे भारत में 300 टच पॉइंट हैं और अब कंपनी देश के छोटे शहरों में भी विस्तार करने की रणनीति बना रही है।

किया की बिक्री 106% बढ़ी, सेल्टोस और साॅनेट ने दिखाया कमाल

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने हाल ही में 'किया सोल' नाम से एक नए कार मॉडल का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी Kia Soul को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किया सोल एक 5-डोर हैचबैक है जिसे टाॅल-बॉय डिजाइन दिया गया है।

किया की बिक्री 106% बढ़ी, सेल्टोस और साॅनेट ने दिखाया कमाल

किया ने इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में Kia Soul को तीन पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इनमें 1.6-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है।

किया की बिक्री 106% बढ़ी, सेल्टोस और साॅनेट ने दिखाया कमाल

इसके अलावा किया सोल के इलेक्ट्रिक वर्जन 'सोल ईवी' को भी पेश किया गया है। यह कार 198 बीएचपी की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो 64 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है। सिंगल चार्ज पर यह अधिकतम 452 किमी की रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia India sales June 15,015 units details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X