Kia India अपना उत्पादन 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, शुरू करने वाली है फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट

Kia India भारतीय बाजार में बहुत जल्द ही एक जानी-मानी और लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी बन गई है। हालांकि कंपनी के पोर्टफोलियो में ज्यादा उत्पाद मौजूद नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी Kia India की कारों की मांग बहुत ज्यादा रहती है। मौजूदा समय में Kia India के पोर्टफोलियो में Kia Seltos, Sonet और Carnival मौजूद है।

Kia India अपना उत्पादन 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, शुरू करने वाली है फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट

अब अपनी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए Kia India ने अपने उत्पादन को बढ़ाने की योजना बनाई है। Kia India ने अपनी अनंतपुर फेसेलिटी में उत्पादन को लगभग 40% तक बढ़ाने की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार कंपनी फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट शुरू करेगी।

Kia India अपना उत्पादन 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, शुरू करने वाली है फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट

मौजूदा समय में Kia की अनंतपुर उत्पादन फेसेलिटी में हम महीने 18,000 यूनिट कारों का उत्पादन हो रहा है, लेकिन अब कंपनी इसे बढ़ा कर लगभग 25,000 यूनिट करने की तैयारी कर रही है। Kia India के चीफ सेल्स एंड बिजनेस स्ट्रैटेजी ऑफिसर, Tae-Jin Park ने इसके बारे में जानकारी दी है।

Kia India अपना उत्पादन 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, शुरू करने वाली है फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट

उन्होंने कहा कि "कंपनी भविष्य में विकास के लिए निवेश करना जारी रखेगी, विशेष रूप से अपनी मैन्युफेक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए।" उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि कंपनी के मौजूदा स्थान पर भी और विस्तार होगा। बता दें कि हाल ही में Kia India ने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

Kia India अपना उत्पादन 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, शुरू करने वाली है फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट

सबसे पहले Kia India भारत की पहली ऐसी कंपनी बन कर उभरी है, जिसने सबसे कम समय में 3 लाख कारों की बिक्री भारतीय बाजार में पूरी की है। वहीं दूसरी बड़ी उपलब्धि के तौर पर Kia ने अपनी सबसे लोकप्रिय मिड-साइज SUV Kia Seltos के दो लाख यूनिट बेच दिए हैं।

Kia India अपना उत्पादन 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, शुरू करने वाली है फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट

आपको बता दें कि Kia India ने यह उपलब्धि भारतीय बाजार में सिर्फ दो सालों में ही हासिल की है। इतना ही नहीं Kia की कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet और Kia Carnival MPV भी काफी अच्छी संख्या में बेची जा रही है। बता दें कि Kia अपनी अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Kia Seltos के एक नए वर्जन X-Line को पेश करने वाली है।

Kia India अपना उत्पादन 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, शुरू करने वाली है फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट

Kia Seltos X-Line को Auto Expo 2020 में पेश किया गया था। हाल ही में कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया था। Kia ने Project-X नाम से एक टीजर जारी किया था, जिसमें इसे जल्द ही पेश किये जाने की बात कही गई थी। Kia Seltos X-Line को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है।

Kia India अपना उत्पादन 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, शुरू करने वाली है फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट

नई Kia Seltos X-Line के ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाया जाएगा और बड़ा बंपर व रूफ रैक पर रैली लाइट दी जाएंगी। इसमें 2 इंच का लिफ्ट किट दिया जाएगा, जो ग्राउंड क्लियरेंस को 234 मिमी तक बढ़ा देता है। इसके साथ ही इसमें कस्टम अलॉय व्हील पर बड़े टायर लगाए जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia india plans to increase production by 40 percent in anantapur plant details
Story first published: Monday, August 23, 2021, 17:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X