Kia India ने बीते माह घरेलू बाजार में बेची 11,050 कारें, बिक्री में हुई 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

Kia India ने मई 2021 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते माह 11,050 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है। अप्रैल 2021 में हुई बिक्री से तुलना करें तो Kia India की बिक्री में बीते माह 31 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Kia India ने बीते माह घरेलू बाजार में बेची 11,050 कारें, बिक्री में हुई 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि Kia India ने अप्रैल 2021 में घरेलू बाजार में 16,111 वाहनों की बिक्री की थी। यह गिरावट Coronavirus महामारी की दूसरी लहर का प्रत्यक्ष परिणाम है जिसके कारण कई राज्यों में उत्पादन और बिक्री प्रभावित हुई है।

Kia India ने बीते माह घरेलू बाजार में बेची 11,050 कारें, बिक्री में हुई 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

हालांकि इयर-ऑन-इयर बिक्री के मामले में Kia India की बिक्री में 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है। बता दें कि मई 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1661 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले साल मई 2020 में भी देशव्यापी Lockdown लगाया गया था।

Kia India ने बीते माह घरेलू बाजार में बेची 11,050 कारें, बिक्री में हुई 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

ऐसे में इन दोनों महीनों में हुई कंपनी की बिक्री की तुलना करना आदर्श नहीं है। इसके अलावा उस समय Kia Sonet, जो अभी Kia India की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, कंपनी के लाइन-अप का हिस्सा नहीं था।

Kia India ने बीते माह घरेलू बाजार में बेची 11,050 कारें, बिक्री में हुई 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

Kia India का कहना है कि COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, कंपनी मई 2021 में 10.7 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में सफल रही, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। पिछले महीने Kia ने Sonet की 6,627 यूनिट्स और Seltos की 4,277 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Kia India ने बीते माह घरेलू बाजार में बेची 11,050 कारें, बिक्री में हुई 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कंपनी के बिक्री परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते हुए Kia India के मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी, ताए-जिन पार्क ने कहा कि "हम इस चुनौतीपूर्ण माहौल में अपने बिक्री प्रदर्शन से खुश हैं। COVID-19 महामारी की चल रही दूसरी लहर ने सभी व्यवसायों के लिए चीजें कठिन बना दीं हैं।"

Kia India ने बीते माह घरेलू बाजार में बेची 11,050 कारें, बिक्री में हुई 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

उन्होंने कहा कि "ऑटोमोबाइल उद्योग कोई अपवाद नहीं है, क्योंकि सामान्य व्यावसायिक संचालन गड़बड़ा गया है। इस कठिन समय में हमारी टीमों और भागीदारों के अथक प्रयासों ने Kia India को अपनी अब तक की उच्चतम बाजार हिस्सेदारी 10.7 प्रतिशत हासिल करने में सक्षम बनाया।"

Kia India ने बीते माह घरेलू बाजार में बेची 11,050 कारें, बिक्री में हुई 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

बता दें कि Kia India ने कार्निवल एमपीवी के नए खरीदारों के लिए एक नई 'संतुष्टि गारंटी योजना' की पेशकश की है। इस स्कीम के तहत अगर कार्निवल के ग्राहक कार से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो वे इसे खरीदने के 30 दिन के अंदर कंपनी को वापस कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia India May Sales 11,050 Units In Domestic Market Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 2, 2021, 17:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X