Kia Carnival से नहीं हैं खुश? तो 30 दिन के अंदर करें वापस, कंपनी ने शुरू की नई स्कीम

दिग्गज कोरियाई कार निर्माता Kia की भारतीय इकाई Kia India ने कार्निवल एमपीवी के नए खरीदारों के लिए 'संतुष्टि गारंटी योजना' की पेशकश की है। इस स्कीम के तहत अगर कार्निवल के ग्राहक कार से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो वे इसे खरीदने के 30 दिन के अंदर कंपनी को वापस कर सकते हैं। किया इंडिया ने बताया कि इस तरह की स्कीम पेश करने वाली वह भारत की पहली कंपनी है।

Kia Carnival से नहीं हैं खुश? तो 30 दिन के अंदर करें वापस, कंपनी ने शुरू की नई स्कीम

कंपनी ने एक ज्ञापन में बताया कि कार लौटने पर कंपनी ग्राहक को कार के एक्स-शोरूम कीमत का 95 प्रतिशत वापस कर देगी। इसके साथ कार पर लगने वाले रजिस्ट्रेशन फाइनेंस और अन्य शुल्क को भी वापस कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि कार 1,500 किलोमीटर से ज्यादा नहीं चली होनी चाहिए।

Kia Carnival से नहीं हैं खुश? तो 30 दिन के अंदर करें वापस, कंपनी ने शुरू की नई स्कीम

इसके अलावा अगर कार रिटर्न पीरियड के अंदर डैमेज हो जाती है या इंजन फेल हो जाता है तो कंपनी कार वापस नहीं लेगी। इसके अलावा कार के फाइनेंसर के तरफ से कार की एनओसी को जमा करना भी अनिवार्य है। अगर कार में किसी भी तरह का कोई फाइन या शुल्क लंबित है तो उसे क्लियर करने के बाद ही कंपनी कार वापस लेगी।

Kia Carnival से नहीं हैं खुश? तो 30 दिन के अंदर करें वापस, कंपनी ने शुरू की नई स्कीम

कंपनी ने बताया कि इस तरह की स्कीम से ग्राहकों को बेहतर तरीके से कार चुनने का विकल्प मिलेगा। अगर ग्राहक किया की कोई दूसरी कार खरीदना चाहें तो उनका स्वागत किया जाएगा।

Kia Carnival से नहीं हैं खुश? तो 30 दिन के अंदर करें वापस, कंपनी ने शुरू की नई स्कीम

कोरोना से लड़ने में किया ने की मदद

आपको बता दें कि किया भारत में कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की मदद कर रही है। कंपनी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार की कोरोना राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की राशि दान की है। इस सहायता राशि का इस्तेमाल ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर समेत कई अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों को खरीदने के लिए जाएगा।

Kia Carnival से नहीं हैं खुश? तो 30 दिन के अंदर करें वापस, कंपनी ने शुरू की नई स्कीम

यह पहली बार नहीं है जब किया ने COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मौद्रिक सहायता की है। दरअसल, पिछले साल, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान, किया ने अन्य राहत उपायों के अलावा, सीएम राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का दान दिया था।

Kia Carnival से नहीं हैं खुश? तो 30 दिन के अंदर करें वापस, कंपनी ने शुरू की नई स्कीम

किया इंडिया वर्तमान में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में अपनी विनिर्माण सुविधा संचालित करती है। इस हफ्ते की शुरुआत में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने भी तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री जन राहत कोष में 5 करोड़ दान करने की घोषणा की थी।

Kia Carnival से नहीं हैं खुश? तो 30 दिन के अंदर करें वापस, कंपनी ने शुरू की नई स्कीम

किया ने वारंटी को 2 महीने बढ़ाया

देश में कोरोना महामारी की चलते ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में मौजूदा ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कंपनी ने कारों की वारंटी और फ्री सर्विस को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। हाल ही में किया ने सेल्टोस और सॉनेट के न्यू एडिशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। किया सेल्टोस और सॉनेट के अपडेटेड एडिशन को क्रमशः 9.95 लाख रुपये और 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर लाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia India introduced 30 days return policy on Carnival MPV details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 17:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X