Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

भारत जैसे प्रतिस्पर्धी और कड़े बाजार में वाहन निर्माताओं का लाभ निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। वो भी ऐसे समय में जब General Motors और Ford जैसी स्थापित ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार को छोड़कर चली गई हैं। वहीं दूसरी ओर साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia जैसी नई कंपनी ने भारत में एक संपन्न व्यवसाय स्थापित किया है।

Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी अपने पहले उत्पाद के बाजार में लॉन्च होने के दो साल के भीतर मुनाफे में आने में कामयाब रही है। वित्त वर्ष 2020-21 में टैक्स कटौती के बाद Kia India ने 1,111 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है। हाल ही Kia India ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के साथ फाइलिंग की है।

Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

इस फाइलिंग के अनुसार Kia India ने वित्त वर्ष 2020 के पिछले वित्त वर्ष में 329 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कोविड -19 अभी भी दुनिया भर में व्याप्त होने के बावजूद Kia का कुल कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 87% बढ़कर 20,290 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के कुल अनुमानित पैसेंजर कार उद्योग के राजस्व के 10% के बराबर है।

Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

इस बीच वित्त वर्ष 2011 में कंपनी की बिक्री की मात्रा 90 प्रतिशत इयर-ऑन-इयर बढ़कर 196,000 यूनिट्स तक पहुंच गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Kia India पहले ही भारत में पूंजी निवेश के पिछले चार सालों में हुए कुल नुकसान का लगभग आधा हिस्सा वसूल कर चुकी है।

Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इस तरह के प्रतिस्पर्धी और कम रिटर्न वाले बाजार में एक नई-नवेली कार निर्माता कंपनी इतने कम समय में अपने व्यवसाय को लाभदायक बनाने में कैसे कामयाब हो गई? जहां अन्य बड़ी और स्थापित कंपनियों को बाजार छोड़कर बाहर निकलना पड़ा है।

Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

इसके अलावा लागत मुद्रास्फीति और सकारात्मक परिचालन उत्तोलन प्रभाव के बावजूद एक सख्त लागत नियंत्रण ने Kia India को 91,390 रुपये प्रति वाहन का परिचालन लाभ अर्जित करने में मदद की, जो कि बड़े पैमाने पर मौजूद कार निर्माताओं के बीच सबसे अधिक है।

Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

इसकी तुलना में स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors का प्रति कार परिचालन लाभ 45,810 रुपये बताया गया है। वही दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki का प्रति कार परिचालन लाभ Tata Motors से भी कम है। चौंकाने वाली बात यह है कि Kia India का प्रॉफिट लग्जरी ब्रांड्स के करीब है।

Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

वास्तव में यह लगभग Mercedes India के लगभग बराबर है, जिसका प्रति कार लगभग 1 लाख रुपये का परिचालन लाभ है। Kia India की सफलता का एक कारण यह भी है कि शुरुआत से ही Kia ने एक ऐसे सेगमेंट को टार्गेट किया है, जिसकी पिछले कुछ वर्षों में काफी मांग बढ़ी है और वह सेगमेंट है SUVs।

Kia India ने वित्त वर्ष 2020-21 में कमाया 1,111 करोड़ का मुनाफा, प्रति कार 91,000 रुपये का प्रॉफिट

वास्तव में कंपनी ने पहले कहा था कि वह निकट भविष्य में केवल भारतीय बाजार के लिए यूटिलिटी व्हीकल्स के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी अब तक तीन मॉडलों की रीटेल बिक्री कर रही है, जिसमें दो SUV / Crossover और एक प्रीमियम MPV शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia india gains profit of rs 1111 in finance year 2020 21 details
Story first published: Monday, November 8, 2021, 10:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X