Kia Cars Subscription Service: किया मोटर्स अपने कारों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में करा सकती है उपलब्ध, जानें

किया मोटर्स ने हाल ही में अपने नए लोगो को पेश किया है व अपडेटेड सेल्टोस व सॉनेट को अगले महीने लाने वाली है। खबर है कि किया मोटर्स अपने इन मॉडलों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में उपलब्ध करा सकती है, कंपनी इसकी तैयारी भी कर रही है। वर्तमान में कोविड की स्थिति को देखतें हुए लोग कार ओनरशिप से बच रहे हैं।

Kia Cars Subscription Service: किया मोटर्स अपने कारों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में करा सकती है उपलब्ध, जानें

वर्तमान में लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत प्रभावित हुई है, ऐसे में बहुत से लोग कार खरीदने से कतरा रहे हैं लेकिन यूज्ड कारों का बाजार लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। ऐसे में बहुत से ग्राहक पहले कार के रूप में भी यूज्ड कारों को तरजीह दे रहे हैं।

Kia Cars Subscription Service: किया मोटर्स अपने कारों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में करा सकती है उपलब्ध, जानें

लेकिन लोग अब भी सब्सक्रिप्शन जैसे प्लान को चुन रहे हैं जो कि एक सुरक्षित विकल्प है। ऐसे में किया मोटर्स भी सब्सक्रिप्शन मॉडल को अपनाने की योजना बना रहा है और कंपनी आने वाले समय में अपने कारों को सब्सक्रिप्शन मॉडल में उपलब्ध करा सकती है।

Kia Cars Subscription Service: किया मोटर्स अपने कारों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में करा सकती है उपलब्ध, जानें

इस पर किया ने कहा कि कंपनी भावी ग्राहकों से इनपुट लेने वाली है और उसके बाद ही सब्सक्रिप्शन सर्विस को लाया जाएगा। वर्तमान में तो कंपनी अपने वाहन के उत्पादन को बढ़ाने की ओर ध्यान दे रही है ताकि वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके।

Kia Cars Subscription Service: किया मोटर्स अपने कारों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में करा सकती है उपलब्ध, जानें

बात करें कंपनी की मॉडल्स की तो किया मोटर्स वर्तमान में सेल्टोस, सॉनेट व कार्निवल जैसे मॉडल की बिक्री करती है और सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत सेल्टोस व सॉनेट को उपलब्ध करा सकती है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।

Kia Cars Subscription Service: किया मोटर्स अपने कारों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में करा सकती है उपलब्ध, जानें

बात करें अपडेटेड सेल्टोस व सॉनेट की तो किया ने सॉनेट के 2 मॉडल बंद कर दिए हैं, जिसमें एचटीके प्लस डीसीटी 1.0 पेट्रोल व एचटीके प्लस ऑटोमेटिक 1.5 डीजल शामिल है। इनकी जगह पर कंपनी एचटीएक्स आईएमटी पेट्रोल, एचटीएक्स मैन्युअल डीजल, एचटीएक्स डीसीटी पेट्रोल व एचटीएक्स ऑटोमेटिक डीजल को लाने वाली है।

Kia Cars Subscription Service: किया मोटर्स अपने कारों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में करा सकती है उपलब्ध, जानें

सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में स्टैण्डर्ड रूप से ट्रैक्शन कंट्रोल व डुअल टोन अलॉय व्हील दिया जाएगा। वहीं एचटीएक्स डीसीटी पेट्रोल वैरिएंट में एचएसी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट व मल्टी ड्राइव मोड जोड़ा जाएगा।

Kia Cars Subscription Service: किया मोटर्स अपने कारों को सब्सक्रिप्शन बेसिस में करा सकती है उपलब्ध, जानें

किया मोटर्स ने सेल्टोस के एचटीएक्स प्लस एटी 1.5 डीजल ट्रिम को बंद कर दिया है और इसकी जगह पर आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल लेकर आएगी। अब जीटीएक्स (O) टर्बो मैन्युअल, सेल्टोस की टॉप एंड वैरिएंट बन जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Could Introduce Subscription Service. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 18:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X