किया की कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में बेची 15,016 कारें

किया ने जुलाई महीने की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि जुलाई 2021 में 76 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ कुल 15,016 यूनिट वाहनों की बिक्री की गई है। किया की बिक्री में सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का बड़ा योगदान रहा है। कंपनी ने पिछले महीने सॉनेट की 7,675 यूनिट, सेल्टोस की 6,983 यूनिट और कार्निवल की 358 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। बीते आंकड़ों को देखें तो, कंपनी ने जून, 2021 में 106 प्रतिशत की वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में 15,015 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

किया की कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में बेची 15,016 कारें

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किया ने अगस्त, 2019 में सेल्टोस एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था। यह कार बिक्री के मामले में कई अन्य कंपनियों की एसयूवी को पीछे छोड़ चुकी है। किया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली दो मॉडलों की मदद से 2020 के अंत तक भारत में 1 लाख कारों की बिक्री करने में सफल रही।

किया की कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में बेची 15,016 कारें

किया कर रही है रिटेल का विस्तार

किया का कहना है कि वह भारत में अपनी रिटेल सेवाओं के नेटवर्क का विस्तार और डिजिटलीकरण पर ध्यान केंद्रित रही है। किया के वर्तमान में पूरे भारत में 300 टच पॉइंट हैं और अब कंपनी देश के छोटे शहरों में भी विस्तार करने की योजना बना रही है।

किया की कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में बेची 15,016 कारें

जल्द आएगी 'किया सोल'

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने हाल ही में 'किया सोल' नाम से एक नए कार मॉडल का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी Kia Soul को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किया सोल एक 5-डोर हैचबैक है जिसे टाॅल-बॉय डिजाइन दिया गया है।

किया की कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में बेची 15,016 कारें

किया ने इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में Kia Soul को तीन पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इनमें 1.6-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है।

किया की कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में बेची 15,016 कारें

इसके अलावा किया सोल के इलेक्ट्रिक वर्जन 'सोल ईवी' को भी पेश किया गया है। यह कार 198 बीएचपी की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो 64 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है। सिंगल चार्ज पर यह अधिकतम 452 किमी की रेंज प्रदान करती है।

किया की कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में बेची 15,016 कारें

कार्निवल पसंद नहीं आयी तो करें वापस

किया ने कार्निवल मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) के लिए 'कस्टमर सैटिस्फैक्शन स्कीम' शुरू किया है। इस स्कीम के तहत अगर कार्निवल के ग्राहक कार से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो वे इसे खरीदने के 30 दिन के अंदर कंपनी को वापस कर सकते हैं। किया इंडिया ने बताया कि इस तरह की स्कीम पेश करने वाली वह भारत की पहली कंपनी है।

किया की कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में बेची 15,016 कारें

कार को लौटने पर कंपनी ग्राहक को कार के एक्स-शोरूम कीमत का 95 प्रतिशत वापस कर देगी। इसमें कार पर लगने वाले रजिस्ट्रेशन फाइनेंस और अन्य शुल्क भी शामिल होगा। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि कार 1,500 किलोमीटर से ज्यादा नहीं चली होनी चाहिए। इसके अलावा अगर कार रिटर्न पीरियड के अंदर डैमेज हो जाती है या इंजन फेल हो जाता है तो कंपनी कार वापस नहीं लेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia india car sales july 15016 units details
Story first published: Tuesday, August 3, 2021, 15:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X