Kia Teased Its First Electric Car EV6: किया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का दिखाया टीजर, जल्द होगी पेश

किया मोटर्स ने भी अब इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रखने की घोषणा का दी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी6 का टीजर जारी किया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2021 की पहली छःमाही में ही पेश करने वाली है। बताया जाता है कि किया ईवी6 को कंपनी अपनी ई-जीएमपी ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है।

Kia Teased Its First Electric Car EV6: किया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का दिखाया टीजर, जल्द होगी पेश

बता दें कि किया ईवी6 को तैयार करने के लिए कंपनी इस कार का विभिन्न परिस्थितियों में परीक्षण कर रही है। किया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, करीम हबीब के अनुसार किया ईवी6 कंपनी का इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में उतरने का पहला कदम है। उन्होंने बताया कि किया ईवी6 इलेक्ट्रिक कार होगी लेकिन इसे चलाने का एक्सपीरियंस काफी नेचुरल होगा।

Kia Teased Its First Electric Car EV6: किया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का दिखाया टीजर, जल्द होगी पेश

कार की बात करें तो टीजर वीडियो के मुताबिक ईवी6 का डिजाइन काफी स्लीक होगा। कार में स्लोपिंग रूफ दिया गया है। कार में एंगुलर रियर विंडो, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और बड़ा रियर विंडस्क्रीन दिया गया है।

Kia Teased Its First Electric Car EV6: किया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का दिखाया टीजर, जल्द होगी पेश

किया अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कारों का में "ईवी" मार्क का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, यह नाम केवल प्रोटोटाइप के लिए इस्तेमाल किया गया है इसलिए इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। फिलहाल, किया ने ईवी6 की तकनीकी जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

Kia Teased Its First Electric Car EV6: किया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का दिखाया टीजर, जल्द होगी पेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किया ईवी6 का इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन काफी हद तक हुंडई आयनिक 5 के जैसा हो सकता है। किया ईवी6 में 72.6 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कार के चारों पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर लगे होंगे। यह कार आल-व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ आ सकती है।

Kia Teased Its First Electric Car EV6: किया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का दिखाया टीजर, जल्द होगी पेश

इस कार कार इलेक्ट्रिक कारों के जैसे ही अधिक पॉवर और टॉर्क प्रदान करेगी। कार का इलेक्ट्रिक मोटर 306 बीएचपी पॉवर और 605 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार की रेंज सिंगल चार्ज पर 480 किलोमीटर से अधिक हो सकती है।

Kia Teased Its First Electric Car EV6: किया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का दिखाया टीजर, जल्द होगी पेश

बता दें कि किया मोटर्स ने भारत में आने के 17 महीनों के भीतर 2 लाख से अधिक कारों की बिक्री कर ली है। किया मोटर्स ने भारत में अगस्त 2019 से कारों की बिक्री शुरू की थी और इतने कम समय में एक लोकप्रिय ब्रांड बन गई है।

Kia Teased Its First Electric Car EV6: किया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का दिखाया टीजर, जल्द होगी पेश

फिलहाल भारत में किया तीन मॉडल- सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट की बिक्री कर रही है। कंपनी ने भारत में अपनी पहली एसयूवी के रूप में सेल्टोस को उतारा था जिसने हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा की बिक्री पर खासा प्रभाव डाला। पिछले साल किया सेल्टोस की बिक्री काफी दमदार रही। किया सेल्टोस ने कीमत, फीचर्स और कम्फर्ट के मामले में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अन्य बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia EV6 teaser released range, features, design details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 9, 2021, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X