Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में साल 2019 में अपनी पहली कार के तौर पर किया सेल्टॉस को उतारा था। तब से अब तक लगभग दो साल हो चुके हैं और किया मोटर्स ने किया सेल्टॉस को शायद कोई बड़ा अपडेट दिया है। लेकिन अब किया आने वाली 27 अप्रैल को कुछ करने वाली है।

Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

कार निर्माता कंपनी ने एक इनविटेशन के जरिए कहा है कि आगामी 27 अप्रैल को 'कुछ बड़ा आने वाला' है। माना जा रहा है कि किया मोटर्स अपने नए लोगो को सेल्टॉस के साथ पेश कर सकती है। नए लोगो के साथ ही सेल्टॉस को एक नया वर्जन और कुछ फीचर अपग्रेड भी मिल सकते हैं।

Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

आपको बता दें कि कुछ ही समय में भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन ग्रुप की फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक को उतारा जाना है, ऐसे में किया मोटर्स किया सेल्टॉस के साथ ही इस सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करेगी।

Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

पिछले साल कोरिया में कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक नया विशेष ग्रेविटी वैरिएंट में पेश किया था। ग्रेविटी एडिशन की बात करें तो इसमें नया स्टडेड फ्रंट ग्रिल, नई डिजाइन के 18-इंच के अलॉय व्हील और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है।

Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

वहीं इसके इंटीरयर की बात करें तो एक नया ग्रे-ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है और यह वहां के टॉप-स्पेक वैरिएंट पर आधारित होता है। इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि किया अगले महीने भारत में इस ग्रेविटी एडिशन को पेश कर सकती है।

Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

उम्मीद है कि सेल्टोस के नए एडिशन में कंपनी किसी भी तरह के मैकेनिकल बदलाव नहीं करेगी। हाल ही में यह भी जानकारी सामने आई थी कि किया मोटर्स नई किया सेल्टॉस में अपडेट के तौर पर नई पैनोरामिक सनरूफ भी देने वाली है।

Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

कंपनी को उम्मीद है कि सेल्टोस फेसलिफ्ट के साथ दोबारा सेल्स को बेहतर किया जा सकता है। किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की बात की जाए तो इसमें कुछ नए फीचर्स को जोड़ने के साथ डिजाइन में मामूली बदलाव किये जा सकते हैं।

Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

फेसलिफ्ट में पहले के जैसा ही टाइगर नोज ग्रिल, हेडलाइट, टेल लाइट, फ्रंट और बैक बम्पर दिए जा सकते हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ नए वैरिएंट को कंपनी लॉन्च कर सकती है, बदलाव भी वैरिएंट के अनुसार ही किये जा सकते हैं और कंपनी कुछ नए रंग विकल्प भी दे सकती है।

Kia Seltos Could Get New Logo: किया सेल्टॉस को मिल सकता है कंपनी का नया लोगो, कंपनी ने दिया संकेत

अन्य फीचर्स में लेन चेंज असिस्ट कैमरा, कनेक्टेड कार फीचर, वेन्टीलेटेड सीट और हेड्स अप डिस्प्ले दिया जा सकता है। नए सेल्टोस में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर को जोड़ा जा सकता है। नए फीचर्स के साथ किया सेल्टोस फेसलिफ्ट जेब पर थोड़ी भारी पड़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Could Introduce New Logo In India With Updated Seltos On April 27 Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X