Kia Cars With New Logo: किया सेल्टोस, सॉनेट जल्द ही नए लोगो के साथ हो सकती है लॉन्च

किया मोटर्स ने हाल ही अपनी भविष्य की योजना व नई ब्रांड स्ट्रेटजी का खुलासा किया था। । कंपनी ने इस बदलाव को दिखाने के लिए नया लोगो भी पेश किया था, साथ ही कंपनी का ब्रांड स्लोगन भी इस बदलाव का हिस्सा है। कंपनी ने अपने नाम को किया मोटर्स कॉर्पोरेशन से बदलकर किया कर लिया है।

Kia Cars With New Logo: किया सेल्टोस, सॉनेट जल्द ही नए लोगो के साथ हो सकती है लॉन्च

किया का यह नया लोगो ट्रेंडी व फ्यूचरिस्टिक लगता है और आकर्षक लगता है। यह नया लोगो पहले से शार्प लगता है, अब सिर्फ तीन लेटरिंग नहीं रखा गया है। कंपनी अपने इस नए लोगो में आत्मविश्वास व ग्लोबल कार मार्केट में अपना दबदबे को दर्शाना चाहती है।

Kia Cars With New Logo: किया सेल्टोस, सॉनेट जल्द ही नए लोगो के साथ हो सकती है लॉन्च

यह लोगो कंपनी के नए जनरेशन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी सूटेबल है। कंपनी 2027 तक सात बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है। ऐसे इस लोगो को कंपनी ने अलग लुक दिया है। अब जल्द ही यह लोगो भारत में बेचीं जा रही मॉडलों में भी दिखने वाली है, इसे सॉनेट व सेल्टोस में लाया जाएगा।

Kia Cars With New Logo: किया सेल्टोस, सॉनेट जल्द ही नए लोगो के साथ हो सकती है लॉन्च

किया के सीईओ, हो संग सोंग ने कहा कि भारत में यह नया लोगो 2021 के मध्य में उतारा जाएगा। ब्रांड के इस नए स्ट्रेटजी के तहत है और किया के डीलरशिप में भी यह बदलाव किये जायेंगे। साथ ही डीलरशिप के अनुभव को ग्लोबल स्तर का किया जाएगा।

Kia Cars With New Logo: किया सेल्टोस, सॉनेट जल्द ही नए लोगो के साथ हो सकती है लॉन्च

किया 2027 तक इलेक्ट्रिक एसयूवी, एमपीवी व कार लाने वाली है। कंपनी की पहली नई जनरेशन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन को अगले महीने पेश किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक वाहन 500 किमी की रेंज के साथ आएगी व फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 20 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।

Kia Cars With New Logo: किया सेल्टोस, सॉनेट जल्द ही नए लोगो के साथ हो सकती है लॉन्च

कंपनी 2025 तक ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन के 6.6% मार्केट शेयर पर कब्जा करना चाहती है। कंपनी 2026 तक 5 लाख यूनिट बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अन्य योजना के तहत कंपनी पर्पस बिल्ट वाहन भी विकसित करने जा रही है।

Kia Cars With New Logo: किया सेल्टोस, सॉनेट जल्द ही नए लोगो के साथ हो सकती है लॉन्च

किया ईको-फ्रेंडली मोबिलिटी सर्विस की ओर जाने की भी योजना बना रही है, इसमें इलेक्ट्रिक वाहन व ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक शामिल है। यह दुनिया भर के कई शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा, कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी व रिसाइकिल मटेरियल पर ध्यान दे रही है।

Kia Cars With New Logo: किया सेल्टोस, सॉनेट जल्द ही नए लोगो के साथ हो सकती है लॉन्च

किया मोटर्स कुछ समय में ही भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी है और एसयूवी सेगमेंट पर राज कर रही है। इस वजह से भी भारतीय बाजार कंपनी के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है, कंपनी यहां भी इलेक्ट्रिक वाहन उतार सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Indian Cars With New Logo Coming Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X