Kia Carens: कैसी होगी किया मोटर्स की आगामी 7-सीटर एमपीवी, जानें

किया मोटर्स 16 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी नई एमपीवी Kia Carens का खुलासा करने वाली है, यह कंपनी की सेल्टोस आधारित मॉडल है। भारतीय बाजार में Kia Carens को अगले साल लाया जाना है, कंपनी के इस एमपीवी को पेश किये जाने के पहले हम इसके बारें में उपलब्ध सारी जानकारी लेकर आये हैं जिसमें इसके डिजाईन, फीचर्स, इंजन आदि शामिल है।

Kia Carens: कैसी होगी किया मोटर्स की आगामी 7-सीटर एमपीवी, जानें

कंपनी ने अभी तक इसके आधिकारिक नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन सामने आये तस्वीरों से पता चलता है कि यह कैरंस होने वाली है, जिसमें 6 व 7 सीटर का विकल्प दिया जाना है। भारतीय बाजार में एमपीवी के बढ़ते ट्रेंड को देखतें हुए इसे लाया जा रहा है, जो कि अल्काजार, मारुति अर्टिगा व रेनॉल्ट ट्राईबर जैसे मॉडल्स को टक्कर देने वाली है। भारत में इसे अगले साल फरवरी में लाया जा सकता है।

Kia Carens: कैसी होगी किया मोटर्स की आगामी 7-सीटर एमपीवी, जानें

इस कार में तीसरी पंक्ति में जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बटन दिया जाएगा, जिसकी मदद से सीट अपने आप ऊपर उठ जायेगी। इसके साथ ही फीचर्स के लिहाज से इसके निचले व मिड वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, वहीं ऊंचे वैरिएंट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है।

Kia Carens: कैसी होगी किया मोटर्स की आगामी 7-सीटर एमपीवी, जानें

इसमें स्टैण्डर्ड रूप से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके साथ ही कंट्रोल के लिए गोलाकार डायल दिए जायेंगे, जिन्हें क्रोम में रखा जाएगा। इसके टॉप वैरिएंट में लेदर वाला, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा जिसमें दोनों तरफ कंट्रोल बटन दिए जायेंगे तथा मध्य में कार का नाम अंकित होगा। इसके साथ ही इस वैरिएंट में बड़ा सनरूफ भी देखनें को मिल सकता है।

Kia Carens: कैसी होगी किया मोटर्स की आगामी 7-सीटर एमपीवी, जानें

इस एमपीवी में बोस ऑडियो सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग रंग विकल्प, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री व ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया जायेगा। इसके साथ ही कंपनी की यूवो कनेक्टिविटी तकनीक का नया वर्जन भी इसमें देखनें को मिल सकता है, साथ ही कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी इसमें दिए जा सकते हैं। इस मामलें में किया मोटर्स हमेशा से आगे रही है।

Kia Carens: कैसी होगी किया मोटर्स की आगामी 7-सीटर एमपीवी, जानें

इसे सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा लेकिन यह थोड़ी लम्बी रहने वाली है। इसके साथ ही इस एमपीवी में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल व एलईडी टेललाइट दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ चीजें सेल्टोस से ही ली जाने वाली है जिनमें टाइगर नोज ग्रिल शामिल है। इसमें समान बम्पर व व्हील आर्च, स्पोर्टी बॉडी क्लैडिंग व अलॉय व्हील्स दिए जाने हैं।

Kia Carens: कैसी होगी किया मोटर्स की आगामी 7-सीटर एमपीवी, जानें

इंजन विकल्प की बात करें तो सेल्टोस के समान इसमें भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें भी मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के कई विकल्प दिए जायेंगे, जिसमें आईएमटी, सीवीटी आदि शामिल है। हमारा अनुमान है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Kia Carens: कैसी होगी किया मोटर्स की आगामी 7-सीटर एमपीवी, जानें

भारत में 2019 से शुरुआत करने के बाद कोरियाई वाहन निर्माता किया मोटर्स का कारोबार फायदेमंद रहा है। किया ने भारत में सालाना 50,000 एमपीवी बेचने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी 26,000 यूनिट एमपीवी को भारत से एक्सपोर्ट भी करेगी। कंपनी की योजना के अनुसार अगले कुछ वर्षों में भारत को किया कारों का एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमपीवी के बढ़ते ट्रेंड के बीच किया मोटर्स भी इस मौके का लाभ उठाना चाहती है जिस वजह से यह नई एमपीवी लेकर आ रही है। भारत में ट्राईबर, अल्काजार जैसे मॉडल्स की सफलता को देखतें हुए कंपनियां अब 6/7 सीटर मॉडल्स लाने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia carens to unveil on 16th december design features engine details
Story first published: Monday, November 29, 2021, 18:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X