Kia Carens के डिजाईन का स्केच के माध्यम से हुआ खुलासा, 16 दिसंबर को किया जाएगा पेश

Kia Carens को पेश किये जाने के पहले इसके स्केच जारी आकर दिए गये हैं, इसे 16 दिसंबर को पेश किया जाना है। Kia Carens के डिजाईन को इस स्केच के माध्यम से देखा जा सकता है, जो कि आकर्षक लग रही है, इसके साथ ही इसके इंटीरियर का भी खुलासा किया गया है। सामने आई इन तस्वीरों से इस एमपीवी के बाहर व भीतरी हिस्से के बारें में बहुत कुछ पता चलता है।

Kia Carens एक्सटीरियर

Kia Carens एक्सटीरियर

सामने हिस्से के डिजाईन की बात करें तो इसके टाइगर नोज ग्रिल को देखा जा सकता है जो कि कंपनी के आगामी मॉडल्स में भी देखनें को मिलने वाला है। इसके बोनट को सपाट रखा गया है, इसके साथ ही सामने हिस्से में एक अलग करने वाली लाइन दी गयी है जो सामने हिस्से के ऊपरी व निचले एयर इनटेक को अलग करने का काम करता है। इसमें ट्विन हेडलाइट डिजाईन दिया गया है।

Kia Carens के डिजाईन का स्केच के माध्यम से हुआ खुलासा, 16 दिसंबर को किया जाएगा पेश

मुख्य हेडलाइट को पतले लाइट के नीचे रखा गया है, अनुमान है कि यह एलईडी यूनिट हो सकती है। इसके डीआरएल कंपनी के अन्य मॉडल्स जैसे स्पोर्टेज से मिलते जुलते हैं। इसके साइड हिस्से में बड़े व्हील आर्च देखें जा सकते हैं तथा बॉडी लाइन दिए गये हैं जो सामने से लेकर आखिर तक जाते हैं। ऐसा ही लाइन सामने हेडलाइट से शुरू होकर सामने दरवाजे पर खत्म हो जाता है।

Kia Carens के डिजाईन का स्केच के माध्यम से हुआ खुलासा, 16 दिसंबर को किया जाएगा पेश

वहीं पीछे दरवाजे से भी ऐसा लाइन निकल कर टेललाइट पर जाकर खत्म हो जाता है। इसके टेललाइट बेहद नए लगते हैं जो अब तक किया के किसी मॉडल में नहीं देखें गये हैं, वहीं पीछे दरवाजें पर कई लाइन दिए गये हैं, इसके साथ एक लाइट बार भी दिया गया है जो दोनों किनारों के टेल लाइट को जोड़ता है। पीछे भी सामने की दमदार एसयूवी जैसा लुक देता है।

Kia Carens इंटीरियर

Kia Carens इंटीरियर

सामने आये स्केच से पता चलता है कि इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, वहीं इसके लोवर वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखनें को मिल सकता है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल होगा व इसका स्टीयरिंग व्हील सेल्टोस की तरह लगता है। इसके दोनों तरफ कई कंट्रोल बटन दिए गये है जो कॉल, इंफोटेनमेंट सिस्टम के काम आते हैं।

Kia Carens के डिजाईन का स्केच के माध्यम से हुआ खुलासा, 16 दिसंबर को किया जाएगा पेश

कंपनी Kia Carens को 6 व 7 सीट, दोनों के विकल्प में ला सकती है। ऐसे में इसके लिए कई आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं जिसमें कई एसी वेंट्स, कप होल्डर, कई यूएसबी पोर्ट, बड़ा सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, बोस ऑडियो सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग रंग विकल्प, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री व ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि दिया जा सकता है।

Kia Carens के डिजाईन का स्केच के माध्यम से हुआ खुलासा, 16 दिसंबर को किया जाएगा पेश

इसके साथ ही कंपनी की यूवो कनेक्टिविटी तकनीक का नया वर्जन भी इसमें देखनें को मिल सकता है, साथ ही कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी इसमें दिए जा सकते हैं। इसे सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा लेकिन यह थोड़ी लम्बी रहने वाली है। कंपनी इसे पेट्रोल व डीजल, दोनों इंजन विकल्प के ला सकती है, किया वर्तमान में दोनों के लिए 1.5 लीटर यूनिट का इस्तेमाल करती है।

Kia Carens के डिजाईन का स्केच के माध्यम से हुआ खुलासा, 16 दिसंबर को किया जाएगा पेश

कंपनी इस एमपीवी को 16 दिसंबर को 12 बजे पेश करने वाली है। यह भारतीय बाजार में कंपनी की भारतीय बाजार में चौथी मॉडल होने वाली है इसके पहले कंपनी सेल्टोस, सॉनेट व कार्निवल को ला चुकी है, इसमें दो एसयूवी व एक लग्जरी एमपीवी शामिल है। ऐसे में कंपनी एक बजट एमपीवी लाने जा रही है ताकि इस सेगमेंट में भी अपनी पकड़ बना सके।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Kia Carens अब कंपनी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है। किया अपने शानदार डिजाईन, आधुनिक फीचर्स व प्रीमियम इंटीरियर के लिए जानी जाती है, अब देखना होगा कि इस एमपीवी में कंपनी कैसे फीचर्स देती है। आगामी 16 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia carens official exterior interior design revealed details
Story first published: Tuesday, December 7, 2021, 14:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X