अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

कार निर्माता कंपनी Kia India ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई MPV Kia Carens को पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का चौथा उत्पादन होने वाला है। इस कार को कंपनी 6 और 7 सीटिंग कन्फिगरेशन के साथ बाजार में उतारेगी। यहां हम आपको Kia India की नए MPV Kia Carens के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

1. एक्सटीरियर डिजाइन

Kia की नई MPV को एक बेहद स्पोर्टी और एजी एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है। आगे की तरफ एक वर्टिकली विभाजित एलईडी हेडलैम्प मिलता है, जबकि पीछे रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं, जो एक लाल पट्टी के साथ जुड़ते हैं। आगे और पीछे का बंपर भी काफी स्पोर्टी है। यह MPV सात रंग विकल्प में उपलब्ध होगी।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

2. प्रीमियम और आरामदायक इंटीरियर

यहां Kia Carens का एक्सटीरियर बेहतरीन है, वहीं दूसरी ओर इसका इंटीरियर भी शानदार है। कैरेंस का इंटीरियर बेहद प्रीमियम और आकर्षक लगता है। मुख्य रूप से इसके केबिन में इंडिगो और बेज कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है। डैशबोर्ड के सेंटर में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

वहीं निचले वेरिएंट्स में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और टच-संचालित HVAC कंट्रोल ठीक नीचे स्थित है। इसके अलावा इंटीरियर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। केबिन की खूबसूरती के लिए 64 कलर्स की एंबिएंट लाइटिंग मिलती है।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

3. बेहतरीन फीचर्स

इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स की एक बड़ी लिस्ट पेश की है। इन फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Apple CarPlay और Android Auto), UVO कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एयर प्यूरीफायर शामिल है।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

इसके अलावा नई Kia Carens में Hyundai Alcazar के समान सीट-बैक फोल्डिंग टेबल (कपहोल्डर्स के साथ) भी दिए गए हैं, जो कि काफी प्रैक्टिकल फीचर है।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

4. बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

Kia ने अपनी Carens MPV में यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा है, साथ ही कई सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान की हैं। इस MPV में ABS, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

इसके अलावा कंपनी इसके सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैण्डर्ड तौर पर दिए जाएंगे। भारत में इन-कार सुरक्षा के बारे में बढ़ती जागरूकता के साथ, किआ द्वारा यह काफी स्मार्ट निर्णय है, हालांकि, फिलहल Kia Carens का Global NCAP क्रैश टेस्ट अभी तक नहीं हुआ है।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

5. कई इंजन विकल्प

Kia अपनी Carens MPV के लिए Seltos की तरह ही तीन इंजन विकल्प पेश कर रही है। इसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 115 बीएचपी पावर और 144 एनएम टॉर्क देता है और इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

दूसरा 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 140 बीएचपी पावर और 242 एनएम टॉर्क देता है और इसके साथ 6-स्पीड एमटी या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं तीसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 115 बीएचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क देता है और इसके साथ 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स मिलेगा।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

6. क्या हो सकती है कीमत

Kia की नई MPV चार ट्रिम लेवल - Premium, Prestige, Luxury और Luxury Plus में विभिन्न इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि Kia Carens कीमत 16 लाख रुपये से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carens MPV, जानिए इस कार के बारे ये 7 खास बातें

7. लॉन्च टाइम और प्रतिद्वंद्वी

Kia Carens भारतीय कार बाजार में कैलेंडर वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान, फरवरी या मार्च में बिक्री के लिए जाने वाली है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Mahindra Marazzo और Maruti XL6, Hyundai Alcazar, Tata Safari, Mahindra XUV700 और MG Hector Plus जैसी कारों से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia carens mpv set to launch next year top things you should know details
Story first published: Friday, December 17, 2021, 10:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X