UV Export FY2021: किया मोटर्स, फोर्ड को पछाड़कर बनी वित्तीय वर्ष 2021 की सबसे बड़ी यूवी एक्सपोर्टर

किया मोटर्स भारतीय बाजार में आने के बाद से छाई हुई है और कंपनी ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। किया मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2021 में 40,440 यूवी एक्सपोर्ट किया है और फोर्ड को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी के एक्सपोर्ट में 88 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

UV Export FY2021: किया मोटर्स, फोर्ड को पछाड़कर बनी वित्तीय वर्ष 2021 की सबसे बड़ी यूवी एक्सपोर्टर

किया ने पिछले साल 21,461 यूनिट एक्सपोर्ट किये थे। फोर्ड दूसरे स्थान पर रही है, कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष 39,897 यूनिट एक्सपोर्ट किये हैं और इसके बाद 29,711 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। दोनों के एक्सपोर्ट में 54.88 प्रतिशत व 37.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

UV Export FY2021: किया मोटर्स, फोर्ड को पछाड़कर बनी वित्तीय वर्ष 2021 की सबसे बड़ी यूवी एक्सपोर्टर

किया मोटर्स की सेल्टोस भारत की तीन सबसे अधिक एक्सपोर्ट किये गये वाहन में से एक रही है। इस एसयूवी को दुनिया भर के 40 देश में एक्सपोर्ट किया जाता है, जिसमें साउथ अफ्रीका, साउथ अमेरिका व साउथ अमेरिकन मार्केट शामिल है।

UV Export FY2021: किया मोटर्स, फोर्ड को पछाड़कर बनी वित्तीय वर्ष 2021 की सबसे बड़ी यूवी एक्सपोर्टर

इसके साथ ही सॉनेट भी कंपनी की एक लोकप्रिय वाहन है, इसे कंपनी की 70 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। कंपनी इसे अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका व एशिया जैसे बाजारों में एक्सपोर्ट करती है।

UV Export FY2021: किया मोटर्स, फोर्ड को पछाड़कर बनी वित्तीय वर्ष 2021 की सबसे बड़ी यूवी एक्सपोर्टर

किया मोटर्स ने जनवरी के अंत में घोषणा की थी कि कंपनी ने भारत में 1.5 के अंदर 2 लाख कारों की बिक्री कर ली है। किया मोटर्स ने भारत में अगस्त 2019 से कारों की बिक्री शुरू की थी और केवल 17 महीनों के भीतर ही एक लोकप्रिय कार कंपनी बन कर उभरी है।

UV Export FY2021: किया मोटर्स, फोर्ड को पछाड़कर बनी वित्तीय वर्ष 2021 की सबसे बड़ी यूवी एक्सपोर्टर

कंपनी ने बताया है कि बिक्री का यह आंकड़ा केवल 3 कारों से की प्राप्त किया गया है। फिलहाल भारत में किया तीन कारों, सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट की बिक्री कर रही है। कंपनी ने भारत में सेल्टोस एसयूवी के साथ हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा की बिक्री पर खासा प्रभाव डाला था।

UV Export FY2021: किया मोटर्स, फोर्ड को पछाड़कर बनी वित्तीय वर्ष 2021 की सबसे बड़ी यूवी एक्सपोर्टर

पिछले साल किया सेल्टोस की बिक्री काफी दमदार रही। कंपनी ने कीमत, फीचर्स और कम्फर्ट के मामले में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अन्य बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। अब कंपनी एक नए संकल्प के साथ नए ब्रांड लोगो को अपनी कारों में उतारने वाली है।

UV Export FY2021: किया मोटर्स, फोर्ड को पछाड़कर बनी वित्तीय वर्ष 2021 की सबसे बड़ी यूवी एक्सपोर्टर

कंपनी को उम्मीद है कि इससे ब्रांड में एक नयापन आएगा और कंपनी भविष्य के लक्ष्य के तरफ कदम बढ़ाएगी जिसमे इलेक्ट्रिक कारों को खासियत दी जाएगी। दुनिया भर के बाजार के लिए किया ने भारत को उत्पादन का केंद्र बनाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
UV Export FY2021: Kia Beats Ford This Year. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 16, 2021, 13:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X