Jeep Wrangler SUV की कीमतों में कंपनी ने किया भारी इजाफा, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

लग्जरी SUV निर्माता कंपनी Jeep India ने इस साल मार्च माह में अपनी ऑफ-रोड SUV Jeep Wrangler को भारत में असेंबल करना शुरू किया था। इसके साथ इसी माह में कंपनी ने इस SUV को बिक्री के लिए भी उतारा था। इस कार को उस समय 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया था।

Jeep Wrangler SUV की कीमतों में कंपनी ने किया भारी इजाफा, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

लेकिन अब कंपनी ने इस SUV की कीमत में इजाफा कर दिया है। आपको बता दें कि Jeep Wrangler को कुल दो वैरिएंट में ही बेचा जाता है, जिनमें Unlimited और Rubicon शामिल हैं। कंपनी ने इन दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत में 1,25,000 रुपये का इजाफा किया है।

Jeep Wrangler SUV की कीमतों में कंपनी ने किया भारी इजाफा, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

इस बढ़ोत्तरी के बाद जहां Jeep Wrangler Unlimited की कीमत 55.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, वहीं Jeep Wrangler Rubicon वैरिएंट की कीमत 59.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। अच्छी बात यह है कि इस कीमत बढ़ोत्तरी के बाद भी Jeep Wrangler अपने CBU वर्जन के मुकाबले अभी भी लगभग 10 लाख रुपये सस्ती है, जो कि पहले भारत में बेचा जा रहा था।

Jeep Wrangler SUV की कीमतों में कंपनी ने किया भारी इजाफा, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

आपको बता दें कि कार निर्माता कंपनी Jeep India मौजूदा समय में अपनी रंजनगांव फेसेलिटी में Jeep Compass के साथ-साथ Jeep Wrangler का निर्माण कर रही, जो सभी प्रमुख राइट-हैंड-ड्राइव वैश्विक बाजारों के लिए उत्पादन और निर्यात केंद्र भी है।

Jeep Wrangler SUV की कीमतों में कंपनी ने किया भारी इजाफा, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

नई Jeep Wrangler एक 5-डोर SUV है, जिसमें पुरानी डिजाइन, 18-इंच के अलॉय व्हील, सिग्नेचर सेवेन स्लेट ग्रिल, ड्राप डाउन विंडशील्ड, एक रिमूवेबल डोर व रूफ दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, स्टीरियो सिस्टम, वाशेबल इंटीरियर दिया गया है।

Jeep Wrangler SUV की कीमतों में कंपनी ने किया भारी इजाफा, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

यह SUV अपने ऑफ रोड क्षमता के लिए जानी जाती है, ऐसे में इसमें बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, वाटर फोर्डिंग क्षमता और सभी सर्फेस के लिए मनुवरबिलिटी दी गई है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Jeep Wrangler SUV की कीमतों में कंपनी ने किया भारी इजाफा, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

यह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 268 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें आल व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प दिया गया है। इसमें मेकैनिकल शिफ्टर दिया गया है, जो 2एच से 4एल, 4एच ऑटो व पार्ट टाइम 4एल शिफ्ट करने में मदद करता है।

Jeep Wrangler SUV की कीमतों में कंपनी ने किया भारी इजाफा, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

इस SUV में 217 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस, 760 मिमी की वाटर वेडिंग क्षमता, 36 डिग्री का अप्रोच, 31 डिग्री का डिपारचर व 21 डिग्री का ब्रेक ओवर एंगल दिया गया है। इसके साथ ही इस SUV में 120 एक्सेसरीज का विकल्प दिया गया है। साथ ही चार एक्सेसरीज पैक का विकल्प दिया गया है, जिसमें एक्स्प्लोरर पैक, नाईट अल्ट्रा विजन पैक, स्पोर्ट्स पैक, एसेंशियल पैक शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep wrangler suv price hiked up to rs 1 25 lakh details
Story first published: Monday, October 11, 2021, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X