Jeep Upcoming SUV Plans: जीप 2022 तक भारत में चार नए मॉडल को करेगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

जीप ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कंपनी 2022 तक भारतीय बाजार में चार नए मॉडल को लाने वाली है। इसमें जीप कम्पास फेसलिफ्ट के बाद तीन पंक्ति वाली मिड साइज एसयूवी लायी जानी है। इसके साथ ही कंपनी रंजनगांव में रैंगलर व ग्रैंड चिरोकी को असेम्बल किया जाना है।

Jeep Upcoming SUV Plans: जीप 2022 तक भारत में चार नए मॉडल को करेगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

एफसीए ग्रुप ने घोषणा की है कि कंपनी इंडिया ऑपरेशन में $250 मिलियन का निवेश करने वाली है, इसका उपयोग कंपनी की चार नई एसयूवी के उत्पादन में किया जाना है। इन चार एसयूवी में मेड इन इंडिया जीप कम्पास, तीन पंक्ति वाली नई जीप एसयूवी, जीप रैंगलर व ग्रैंड चिरोकी शामिल है।

Jeep Upcoming SUV Plans: जीप 2022 तक भारत में चार नए मॉडल को करेगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

कंपनी का दावा है कि 2022 से पहले यह चारों एसयूवी भारतीय सड़कों पर नजर आयेंगे, वर्तमान में कुछ मॉडल्स को बाहर से लाया जाता है लेकिन अब इन्हें यहां असेम्बल किया जाएगा। इससे कंपनी की एसयूवी की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ेगा और यह सस्ती हो सकती है।

Jeep Upcoming SUV Plans: जीप 2022 तक भारत में चार नए मॉडल को करेगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

इसमें जीप कम्पास फेसलिफ्ट पीला नंबर पर है जिसे 7 जनवरी को उतारा जाना है, कंपनी इसे कई बदलावों के साथ बाजार में लाने जा रही है। जीप कम्पास फेसलिफ्ट की बुकिंग भी कई डीलरशिप पर शुरू की जा चुकी है, इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाया जा चुका है।

Jeep Upcoming SUV Plans: जीप 2022 तक भारत में चार नए मॉडल को करेगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

इसके बाद जीप की सात सीटर, तीन पंतकी वाली लग्जरी एसयूवी को लाया जाना है जिसे एच6 कोडनेम दिया गया है, यह कम्पास के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जायेगी लेकिन इसके लिए कम्पास नाम का उपयोग नहीं किया जाएगा।

Jeep Upcoming SUV Plans: जीप 2022 तक भारत में चार नए मॉडल को करेगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

इसका स्टाइल व डिजाईन भी कम्पास से लिया जाना है, साथ ही इसके आकार में बदलाव किया जाएगा। इंजन विकल्प भी कम्पास से लिए जायेंगे लेकिन इसे अलग तरीके से ट्यून किया जाएगा ताकि अधिक पॉवर प्राप्त किया जा सके।

Jeep Upcoming SUV Plans: जीप 2022 तक भारत में चार नए मॉडल को करेगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

कंपनी ने बताया कि पिछले पांच सालों में कंपनी भारतीय ऑपरेशन पर $ 450 मिलियन का निवेश कर चुकी है और यह नया निवेश उसके अतिरिक्त है। जीप ने इस नए प्लान व प्रोडक्ट को लेकर खुशी जताई है।

Jeep Upcoming SUV Plans: जीप 2022 तक भारत में चार नए मॉडल को करेगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

एफसीए ने कुक समय पहले ही हैदराबाद में ग्लोबल डिजिटल सेंटर खोलने की घोषणा की थी। जीप भारत में प्रीमियम एसयूवी की बिक्री करती है जिस वजह से भी कंपनी अभी देश की सबसे कम बिक्री करने वाले ब्रांड में से एक हैं लेकिन कंपनी अब इसे बेहतर करने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep to introduce four new models in India by 2022. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 5, 2021, 12:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X