Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

लग्जरी एसयूवी निर्माता कंपनी जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी ने 'जीप फाइनेंशियल सर्विसेज' योजना को लॉन्च किया है, जोकि जीप के ग्राहकों के लिए वित्तीय समाधानों को बढ़ावा देगी और साथ ही जीप ब्रांड डीलरों के लिए भी मददगार होगी।

Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

इस योजना को पेश करने का मुख्य उद्देश्य रणनीतिक रूप से जीप इंडिया के कारोबार में वृद्धि और इसके ग्राहक आधार में वृद्धि करना है। जीप ब्रांड के डीलर भी इस साझेदारी से लाभान्वित होंगे, क्योंकि वे विशेष ब्याज दरों का लाभ उठा सकेंगे और एक ज्यादा सीमलेस रिटेल प्रक्रिया में योगदान देंगे।

Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

इसके अलावा इस योजना के माध्यम से एक्सिस बैंक और जीप इंडिया को एक-दूसरे के बढ़ते ग्राहक डेटाबेस तक पहुंच मिलेगी। जीप ग्राहकों को भारत भर में फैली बैंक की 4,586 शाखाओं से और उच्च फुटफॉल पर ऑन-साइट काउंटरों के माध्यम से सेवा प्रदान की जाएगी।

Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

इस मौके पर एफसीए इंडिया ऑटोमोबाइल्स के प्रबंध निदेशक डॉ, पार्थ दत्ता ने कहा कि "हम भारत के सबसे गतिशील निजी बैंकों में से एक एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी करके खुश हैं। जीप फाइनेंशियल सर्विसेज एक पहल है जो जीप एसयूवी को पहले से कहीं ज्यादा सुलभ बनाने के लिए भारतीय ग्राहकों के लिए पेश की गई है।"

Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

उन्होंने कहा कि "यह रणनीतिक साझेदारी हमारी रिटेल रणनीति को मजबूत करेगी और खरीद प्रक्रिया की दक्षता का अनुकूलन करेगी। जीप फाइनेंशियल सर्विसेज हमारी गो-लोकल रणनीति का पालन करती है और एक्सिस बैंक के साथ कई तालमेल का परिणाम है जो ग्राहक केंद्रितता पर हमारा ध्यान केंद्रित करेगी।"

Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसमें जीप ग्राहकों के लिए हायर ऑन-रोड फंडिंग सोल्यूशन, एक्सिस बैंक के वाहनों पर लंबे समय तक जीप ग्राहकों के लिए ऋण मिलेगा। इसके अलावा जीप इंडिया व एक्सिस बैंक व्यवसाय बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के एचएनआई ग्राहक आधार पर टैप करेंगे।

Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

बता दें कि जीप भारत में कम्पास फेसलिफ्ट के साथ कम्पास आधारित 7-सीटर एसयूवी भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका नया टीजर हाल ही में जारी किया है। इसे ब्राजील व भारत दोनों जगह पर बनाया जाएगा, जिस वजह से जीप ब्राजील ने इसकी झलक दिखाई है।

Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

जीप ब्राजील के इस टीजर में ईआर बैज को देखा जा सकता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां की बाजार में इस एसयूवी को कमांडर नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। लेकिन भारत में इस 7-सीटर एसयूवी को एक अलग नाम से पेश किया जाएगा।

Jeep Financial Services: जीप इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की ‘जीप फाइनेंशियल सर्विसेज’

इसमें 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन व 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसका पेट्रोल इंजन रैंगलर अनलिमिटेड और डीजल इंजन 5-सीटर कम्पास से से लिया जा सकता है। इसका डीजल इंजन 172 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep India And Axis Bank Starts New Jeep Financial Services Benefits Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 9, 2021, 18:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X