Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

Jeep Compass की कीमत में इजाफा कर दिया गया है, इस कार की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। Jeep Compass को पांच वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है और सभी वैरिएंट की कीमत में वृद्धि की गयी है। Jeep Compass को दो इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, अन्य कंपनियों की तरह कंपनी ने कीमत वृद्धि की है।

Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

Jeep Compass को स्पोर्ट, लोंगीट्युड (O), लिमिटेड (O), लिमिटेड 80th एनिवर्सरी व एस (O) वैरिएंट में उपलब्ध कराया है। इसके स्पोर्ट व लोंगीट्युड के पेट्रोल व डीजल दोनों वर्जन की कीमत में 10,000 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके ऊपर के सभी वैरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि की गयी है।

Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

Jeep Compass को इस साल जनवरी में नए अवतार में लाया गया है, अब कीमत वृद्धि के बाद इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 17.29 लाख रुपये हो गयी है। वहीं लोंगीट्युड की कीमत 20.79 लाख रुपये, लिमिटेड की कीमत 22.89 लाख रुपये, लिमिटेड 80th एनिवर्सरी की कीमत 23.36 लाख रुपये व एस की कीमत 25.04 लाख रुपये रखी गयी है।

Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

जीप कम्पास फेसलिफ्ट को दो इंजन विकल्प में लाया जा सकता है। जहां पहला 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 161 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर का बीएस6 डीजल इंजन है, जो 170 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

कंपनी ने इस एसयूवी को 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसे कुल सात रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया ही जिसमें से तीन रंग विकल्प टेक्नो मेटैलिक ग्रीन, गैलेक्सी ब्लू व ब्राइट वाइट नए है। जीप कम्पास फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एक नया डैशबोर्ड दिया है।

Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

इसके अलावा इस कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए एसी वेंट्स व एचवीएसी कंट्रोल दिए हैं, इसमें कंपनी की यूकनेक्ट 5 तकनीक दी गई है। इसके अलावा इस कार में अमेजन अलेक्सा सपोर्ट, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट और ओवर द एयर अपडेट का सपोर्ट दिया गया है।

Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

2021 जीप कम्पास फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इस एसयूवी में नई हेडलाइट, इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, हनीकॉम्ब इन्सर्ट के साथ एक अपडेटेड 7-स्लेट ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर, फॉक्स स्किड प्लेट और नए फॉग लाइट हाउसिंग के साथ एक बड़ा एयर डैम दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

इसके स्टीयरिंग व्हील को भी नया डिजाईन दिया गया है और जीप ब्रांड बैज को होरिजोंटल स्ट्रिप में रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, हिल डिसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक असिस्ट, रेडी अलर्ट ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन और ब्रेक लॉक डिफरेंशियल, रेनी ब्रेक सपोर्ट, सलेक्ट टेरेन 4x4 सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप व रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Jeep Compass की कीमत में 20,000 रुपये की हुई वृद्धि, जानें नई कीमत

ड्राइवस्पार्क के विचार

Jeep Compass की कीमत में भी वृद्धि कर दी गयी है। देश में अधिकतर वाहन कंपनियों ने त्योहारी सीजन के पहले वाहनों की कीमत में वृद्धि की है और अब इसमें जीप की लोकप्रिय एसयूवी भी शामिल हो गयी है। Jeep Compass की बिक्री इससे प्रभावित होगी या नहीं, यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep compass price hike upto rs 20000 details
Story first published: Friday, October 8, 2021, 10:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X