Jeep Compass 7 Seater Teaser: जीप कम्पास 7 सीटर का नया टीजर हुआ जारी, जानें क्या हो सकता नाम

जीप भारत में कम्पास फेसलिफ्ट के साथ कम्पास आधारित 7 सीटर भी लाने वाली है और अब इसका नया टीजर जारी किया गया है। इसे ब्राजील व भारत दोनों जगह पर बनाया जाएगा जिस वजह से जीप ब्राजील ने इसकी झलक दिखाई है। नए टीजर में इसके सामने हिस्से व नाम की झलक दिखाई गयी है।

Jeep Compass 7 Seater Teaser: जीप कम्पास 7 सीटर का नया टीजर हुआ जारी, जानें क्या हो सकता नाम

जीप ब्राजील के टीजर में ईआर बैज को देखा जा सकता है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां के बाजार में इसे कमांडर नाम से लाया जाएगा। लेकिन भारत में इस 7 सीटर एसयूवी को एक अलग नाम से लाया जाएगा।

Jeep Compass 7 Seater Teaser: जीप कम्पास 7 सीटर का नया टीजर हुआ जारी, जानें क्या हो सकता नाम

इसे भारत के साथ ब्राजील व इटली में भी लाया जाना है। हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि यह कम्पास का 7 सीटर वर्जन होने वाला है लेकिन नए टीजर से पता चलता है कि यह अतिरिक्त 2 सीट वाली मॉडल से कही अधिक होने वाला है। इसे आने वाले हफ़्तों में पेश किया जाना है।

Jeep Compass 7 Seater Teaser: जीप कम्पास 7 सीटर का नया टीजर हुआ जारी, जानें क्या हो सकता नाम

भारत में इसे एच6 कोडनेम नाम से जाना जाता है। बात करें टीजर की तो इसमें इस एसयूवी की ग्रिल व हेडलैंप डिजाईन को देखा जा सकता है। यह कम्पास से अलग एक नई डिजाईन होने वाली है। इसमें कंपनी की 7 स्लेट ग्रिल दिया जाना है।

Jeep Compass 7 Seater Teaser: जीप कम्पास 7 सीटर का नया टीजर हुआ जारी, जानें क्या हो सकता नाम

वैसे तो इसे कई बार इसे टेस्ट करते देखा जा चुका है लेकिन अधिकतर हिस्से को ढके जाने की वजह से डिजाईन की अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है। भारतीय बाजार में इस नई एसयूवी को कम्पास व ग्रैंड चिरोकी के बीच रखा जाएगा।

Jeep Compass 7 Seater Teaser: जीप कम्पास 7 सीटर का नया टीजर हुआ जारी, जानें क्या हो सकता नाम

इसे पांच सीटर कम्पास मॉडल के समान मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। इंटीरियर में अधिक जगह देने के लिए इसके व्हीलबेस को बड़ा रखा जाएगा। इसकी वजह से दूसरी पंक्ति पर अधिक जगह बनेगी, ऐसे में कैप्टन सीट का भी विकल्प 6 सीटर वर्जन के रूप में लाया जा सकता है।

Jeep Compass 7 Seater Teaser: जीप कम्पास 7 सीटर का नया टीजर हुआ जारी, जानें क्या हो सकता नाम

इसमें समान 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन व 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसका पेट्रोल इंजन रैंगलर अनलिमिटेड व डीजल इंजन 5 सीटर कम्पास से से लिया जा सकता है। यह इंजन 172 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है।

Jeep Compass 7 Seater Teaser: जीप कम्पास 7 सीटर का नया टीजर हुआ जारी, जानें क्या हो सकता नाम

पेट्रोल में 8 स्पीड ऑटोमेटिक व डीजल में 6 स्पीड मैन्युअल व 9 स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जा सकता है। इस एसयूवी में 4x4 के साथ 4x2 ड्राइवट्रेन का विकल्प दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Compass 7 Seater New Teaser Released. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 11:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X