Jeep Compass 7-Seater Spied: जीप कम्पास 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

जीप इंडिया जल्द ही भारत में 7-सीटर कम्पास को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी के चाकन, पुणे प्लांट के क्षेत्र में यह एसयूवी टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। जीप कम्पास 7-सीटर टेस्ट मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अधिक लंबी है। इस मॉडल के पिछले हिस्से में जम्प सीट भी देखा गया है। जानकारी के अनुसार 7-सीटर कंपास को 2022 के दूसरे छःमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

Jeep Compass 7-Seater Spied: जीप कम्पास 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

जीप कम्पास 7-सीटर में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक व फीचर अपडेट दिए जाएंगे। इस मॉडल में तीन पंक्तियों में सीट दी जाएगी, जिसमे आगे दो सीट, बीच में तीन सीट और पीछे 2 सीट दिए जाएंगे।

Jeep Compass 7-Seater Spied: जीप कम्पास 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में कम्पास 7-सीटर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुजु एमयू-एक्स से मुकाबला करेगी। जीप कम्पास के 7-सीटर वैरिएंट को जीप ग्रैंड कम्पास या जीप 598 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

Jeep Compass 7-Seater Spied: जीप कम्पास 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कम्पास 7-सीटर के टेल सेक्शन की लंबाई अधिक है। पीछे की सीट के लिए इसके साइज को बढ़ाया गया है। कम्पास में नया फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट, नया बंपर और नया फॉग लैंप दिया जा सकता है।

Jeep Compass 7-Seater Spied: जीप कम्पास 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

इंटीरियर की बात करें तो अंदर नया टेबलेट के आकर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसमे एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा केबिन में अधिक प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है। सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील में भी अपडेट मिल सकता है।

Jeep Compass 7-Seater Spied: जीप कम्पास 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

इंजन की बात करें तो, कम्पास 7-सीटर में 2.0 लीटर का मल्टी-जेट 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 170 बीएचपी पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा। कम्पास में 6-स्पीड मैनुअल व 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। कम्पास 7-सीटर की कीमत 26-32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Jeep Compass 7-Seater Spied: जीप कम्पास 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर में में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, यह दोनों जीप कम्पास की मुख्य प्रतिद्वंदी कारें हैं। बता दें कि अंत में जीप रैंगलर के हाइब्रिड वर्जन को भी ला रही है। यह एसयूवी अमेरिका और यूरोप के कई देशों में उपलब्ध होगी। इसमें 3.6 लीटर का वी6 इंजन दिया जाएगा, जिसे पीएचईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Jeep Compass 7-Seater Spied: जीप कम्पास 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

जीप कम्पास 7-सीटर को पांच सीटर कम्पास मॉडल के समान मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। इंटीरियर में अधिक जगह देने के लिए इसके व्हीलबेस को बड़ा रखा जाएगा। इसकी वजह से दूसरी पंक्ति पर अधिक जगह बनेगी, ऐसे में कैप्टन सीट का भी विकल्प 6 सीटर वर्जन के रूप में लाया जा सकता है।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Compass 7 seater spied testing features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 17, 2021, 13:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X