नई Jeep Commander SUV में मिल सकता है माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

Jeep India ने अपनी अपकमिंग 3-पंक्ति SUV के राइट-हैंड ड्राइव वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। Jeep की इस नई SUV का आंतरिक रूप से कोडनेम एच6 रखा गया है। Jeep India ने इस SUV को भारतीय बाजार और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए बनाया है।

नई Jeep Commander SUV में मिल सकता है माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

इसके बारे में पहले ही कुछ जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें बताया गया था कि Jeep Commander में ज्यादा शक्तिशाली डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। जहां Jeep Compass में 170 बीएचपी की पावर पैदा करने वाले इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

नई Jeep Commander SUV में मिल सकता है माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

आपको बता दें कि Jeep Compass आधारित H6 Commander के लिए पावर आउटपुट का खुलासा फिलहाल अभी नहीं किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Jeep Commander के इंजन में BSG बेल्ट संचालित स्टार्टर जनरेटर सिस्टम के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा।

नई Jeep Commander SUV में मिल सकता है माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार इस सिस्टम को 3-पंक्ति Jeep SUV से ही शुरू किया जाएगा। Jeep की इस नई SUV में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग करने से Jeep को अपने उत्सर्जन और ईंधन की बचत को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। कंपनी ऐसा विश्व स्तर पर कड़े मानदंडों के लागू किए जाने के चलते कर रही है।

नई Jeep Commander SUV में मिल सकता है माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि यह पहली बार होगा कि 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को लोकप्रिय FCA Stellantis 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन के साथ लगाया जाएगा, जिसका व्यापक रूप से विदेशों में कई ब्रांडों द्वारा उपयोग किया जाता है, जो बाद के चरण में अपने वाहनों पर इस सेटअप का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

नई Jeep Commander SUV में मिल सकता है माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

इस एसयूवी में 4x4 के साथ 4x2 ड्राइवट्रेन का विकल्प दिया जा सकता है। Jeep ने इस कार के अन्य डिजाइन एलीमेंट्स और फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस कार में कई अपडेटेड और आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे।

नई Jeep Commander SUV में मिल सकता है माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

वैसे तो Jeep Commander को 3-पंक्ति सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन इसमें इस्तेमाल किए गए स्टाइलिंग बिट्स को Jeep Compass के ही लिया जाएगा। टीजर तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाहरी हिस्से में सिग्नेचर 7-बॉक्स फ्रंट ग्रिल और LED हेडलैंप मिल सकते हैं।

नई Jeep Commander SUV में मिल सकता है माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

वहीं इस कार के पिछले हिस्से में तीन होरिजोंटल स्ट्रट्स ग्राफिक डिजाइन के साथ स्प्लिट LED टेल लैंप मिलेगा। इसे 5-सीटर Jeep Compass मॉडल के समान मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। इंटीरियर में अधिक जगह देने के लिए इसके व्हीलबेस को बड़ा रखा जाएगा।

Source: AutoCarIndia

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Commander SUV To Get 48V Mild Hybrid System Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X