Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

जीप (Jeep) ने आधिकारिक तौर पर दक्षिण अमेरिका में कम्पास (Compass) पर आधारित 7-सीटर एसयूवी जीप कमांडर (Jeep Commander) लॉन्च की है। Jeep Commander का निर्माण ब्राजील के पेर्नंबुको स्थित Jeep प्लांट में किया जा रहा है। यह एसयूवी Compass, Renegade और अन्य जीप मॉडल के लिए उपयोग किए जाने वाले उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे दक्षिण अमेरिका में 199,990 डॉलर (तकरीबन 28.23 लाख रुपये) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

Jeep Commander SUV जल्द ही भारत में भी दस्तक देगी। हालांकि कार निर्माता ने कोई समयसीमा साझा नहीं की है, लेकिन इसे अगले साल किसी समय लॉन्च किए जाने की संभावना है। भारत में Jeep Commander एसयूवी को मेरिडियन (Meridian) नाम से उतारा जा सकता है। यह आगामी वोक्सवैगन टिगुआन, एमजी ग्लोस्टर जैसी अन्य कारों को टक्कर देगा।

Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

दक्षिण अमेरिकी बाजारों के लिए, Jeep Commander एसयूवी को लिमिटेड और ओवरलैंड नामक दो ट्रिम्स में पेश किया गया है। लिमिटेड वैरिएंट में जहां 4X2 व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है, वहीं ओवरलैंड ट्रिम में 4X4 मोड मिलता है।

Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

Jeep Compass से है बड़ी

आकार में Jeep Commander एसयूवी Compass एसयूवी से काफी बड़ी है। यह 4,769 मिमी लंबी, 1,859 मिमी चौड़ी, 1,682 मिमी ऊंची और 2,794 मिमी के व्हीलबेस के साथ आती है। Jeep Commander का बाहरी डिजाइन Compass एसयूवी के जैसा है। इसमें सात स्लॉट वाला ग्रिल, फुल एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और फॉग लैंप दिया गया है। दक्षिण अमेरिकी बाजारों के लिए Commander एसयूवी को स्टैंडर्ड 18-इंच पहियों के साथ पेश किया गया है। इसके ओवरलैंड वेरिएंट को 19-इंच के व्हील्स में अपग्रेड किया जा सकता है।

Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

Jeep Commander के फीचर्स

Commander का इंटीरियर भी काफी हद तक Compass SUV जैसा ही है। इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी वाइड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इससे भी बड़ा 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें 450 वाट क्षमता वाले नौ हरमन कार्डन स्पीकर दिए गए हैं। एसयूवी में अमेजन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है।

Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

जीप कमांडर के पास एक बड़ा बूट स्पेस मिलता, जो सभी सात सीटों के साथ 233 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस देता है। हालांकि, तीसरी पंक्ति की सीटें को फोल्ड करने पर इसे 661 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। यदि अंतिम दो पंक्तियों की सीटों को फोल्ड कर दिया जाता है, तो बूट स्पेस को बढ़ाकर 1,760 लीटर किया जा सकता है।

Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

इंजन

Jeep Commander एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश कर रही है। लिमिटेड और ओवरलैंड दोनों वेरिएंट में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 185 Bhp की पॉवर और 270 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये वही इंजन है जो Compass में पहले भी इस्तेमाल किया जा चुका है। ओवरलैंड 4X4 संस्करण में अधिक पॉवरफुल 2.0 मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन भी मिलेगा। यह 170 Bhp तक की पॉवर और 380 Nm का पीक टॉर्क डिलीवर कर सकता है।

Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

जीप Commander में दो ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं, पहला फ्रंट-व्हील ड्राइव संस्करणों के लिए छह-स्पीड ऑटोमैटिक है। दूसरा, नौ गियर वाला, डीजल से चलने वाले विकल्पों के लिए है।

Jeep Commander 7-सीटर एसयूवी ब्राजील में हुई लाॅन्च, भारत में भी जल्द देगी दस्तक

सेफ्टी फीचर्स

Commander एसयूवी में यात्रियों की सेफ्टी के लिए सात एयरबैग दिए गए हैं। इस एसयूवी को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS तकनीक से लैस किया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट, क्रॉस ट्रैफिक डिटेक्टर, शिफ्ट अलर्ट लेन, इमरजेंसी ब्रैकिंग, ऑटोमैटिक हाई बीम, पार्क असिस्ट जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep commander 7 seater suv based on compass launched in brazil
Story first published: Friday, August 27, 2021, 13:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X