Jeep Cherokee Freedom Edition Launched: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुआ लाॅन्च, जानें क्या है खास

जीप ने अपनी पॉपुलर एसयूवी चेरोकी को फ्रीडम एडिशन पैकेज में पेश किया है। यह एडिशन कंपनी के मिलिट्री हेरिटेज को दर्शाने के लिए लाया गया है। बता दें कि फ्रीडम एडिशन को पहली बार जीप रैंगलर के साथ वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था। अब यह एडिशन चेरोकी के साथ भी उपलब्ध की जाएगी। जीप चेरोकी फ्रीडम एडिशन को फ्रंट व्हील ड्राइव और 4X4 व्हील ड्राइव वैरिएंट के साथ उपलब्ध किया जाएगा।

Jeep Cherokee Freedom Edition Launched: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

फ्रीडम एडिशन जीप चेरोकी में प्रीमियम मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं जिनका साइज 18 इंच X 7 इंच है। इसके अलावा इस मॉडल में ऑस्कर माइक मिलिट्री स्टार हुड डेकल, अमेरिकन फ्लैग फ्रंट डोर डेकल, ग्लॉस ब्लैक रूफरेल, मैट ब्लैक ग्रिल और ब्लैक बैजिंग दिए गए हैं।

Jeep Cherokee Freedom Edition Launched: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

कार के इंटीरियर में दो कलर ऑप्शन- ब्राइट व्हाइट क्लियर कोट और स्टिंग ग्रे का विकल्प मिलता है। इस मॉडल में डायमंड ब्लैक, स्लेट ब्लू और ओलिव ग्रीन बॉडी कलर का विकल्प दिया गया है। अलग-अलग रंग के लिए विशेष कीमत निर्धारित की गई है।

Jeep Cherokee Freedom Edition Launched: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

कार के इंजन की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर का टाइगरशार्क, मल्टी-एयर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 180 बीएचपी पॉवर और 234 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। कार में 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कार को ऑनलाइन कस्टमाइज करने का भी विकल्प दिया है।

Jeep Cherokee Freedom Edition Launched: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

जीप ने इसी महीने रैंगलर के 2021 एडिशन को लॉन्च किया है। नए जीप रैंगलर को 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। खास बात यह है कि इस एसयूवी को भारत में ही असेम्बल किया जा रहा है। 2021 जीप रैंगलर पेट्रोल के साथ डीजल इंजन विकल्प में भी उपलब्ध है।

Jeep Cherokee Freedom Edition Launched: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

यह एसयूवी अपने ऑफ रोड क्षमता के लिए जानी जाती है, ऐसे में इसमें बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, अधिक वाटर वेडिंग क्षमता और सभी तरह की सड़कों पर चलने के लिए बनाया गया है। नए रैंगलर में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आठ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Jeep Cherokee Freedom Edition Launched: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

कंपनी रैंगलर पर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी भी तैयार कर रही है, हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया था। नई रैंगलर इलेक्ट्रिक भी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम में उपलब्ध होगी।

Jeep Cherokee Freedom Edition Launched: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

कंपनी ने हाल ही में भारत में करीब 180 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि रंजनगांव प्लांट में रैंगलर व ग्रैंड चेरोकी जैसे मॉडलों की असेम्बलिंग स्थानीय स्तर पर की जाएगी जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Cherokee Freedom edition package launched features specifications. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 22, 2021, 13:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X