Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

Jeep 7-Seater SUV को हाल ही में ड्राइवस्पार्क द्वारा मनाली हाईवे पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। Jeep 7-Seater SUV को लगातार भारत में टेस्ट करते देखा गया है, यह 5 सीटर से प्रेरित है जिसमें कई चीजें इसी मॉडल से ली जानी है। कंपनी इसे भारत में ही Assemble करने वाली है।

Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

देश में 7 सीटर एसयूवी का ट्रेंड लगातार बढ़ते जा रहा है, ऐसे में जीप भी अपने SUV के इस रेस में पीछे रहना नहीं चाहती है। इस वजह से अपनी 5 सीटर Compass पर आधारित एक नई एसयूवी लाने वाली है, जिसे सभी तरह के रास्तों पर टेस्ट किया जा रहा है।

Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

इस 7 सीटर एसयूवी को Grand Commander के नाम से भारत में लाया जाना है, हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया था। बतातें चले कि Jeep Grand Commander को टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से ढका गया था, हालांकि इसके डिजाईन व एक्सटीरियर से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई है।

Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

जीप की 7 सीटर एसयूवी में सामने इसके Signature Grille को देखा जा सकता है। दोनों किनारों पर LED Headlight व उसके नीचे Fog Light को रखा गया है। साइड हिस्से में सबसे पहले इसके 5 Spoke वाले Alloy Wheels आपके ध्यान खींचतें हैं।

Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

साइड में ओआरवीएम को देखा जा सकता है लेकिन रूफ रेल नहीं रखा गया है। इसके साथ ही तीसरी पंक्ति से बढ़े हुए आकार को आसानी से देखा जा सकता है, वहीं पीछे LED Taillights को देखा जा सकता है जो कि Split स्टाइल में रखें गये हैं।

Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

बात करें इंटीरियर की तो Jeep 7-Seater SUV को थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा और कुछ बड़े बदलाव देखनें को मिल सकते हैं। इसे समान मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा, कंपनी अधिक Space देने के लिए व्हीलबेस को बड़ा रखने वाली है।

Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

हमारा अनुमान है कि इसमें 6 व 7 सीट दोनों का विकल्प दिया जाएगा। 6 सीटर में मध्य पंक्ति में कैप्टन सीट तथा 7 सीटर में मध्य पंक्ति में बेंच सीट का विकल्प दिया जा सकता है। इसके अनुसार ग्राहकों को दोनों तरफ के सीटिंग विकल्प चुनने का विकल्प मिलेगा।

Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

इसमें समान 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन व 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसका पेट्रोल इंजन 172 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। पेट्रोल में 8 स्पीड ऑटोमेटिक व डीजल में 6 स्पीड मैन्युअल व 9 स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जा सकता है। इस एसयूवी में 4x4 के साथ 4x2 ड्राइवट्रेन का विकल्प दिया जा सकता है।

Jeep 7-Seater SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

ड्राइवस्पार्क के विचार

7 सीटर एसयूवी के बढ़ते ट्रेंड को जीप भी भुनाना चाहती है और एसयूवी निर्माता के रूप में भारत में अपनी पहचान कायम करना चाहती है। ऐसे में जीप कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी और आकर्षक डिजाईन के साथ साथ कई आधुनिक फीचर्स भी दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jeep 7 seater suv spied testing design features details
Story first published: Saturday, August 21, 2021, 13:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X