Jaguar-Land Rover Halt Production: जगुआर-लैंड रोवर ने चिप की कमी के चलते उत्पादन किया बंद

कोविड-19 (Covid-19) महामारी ने एक बार फिर ग्लोबल कार मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। ऐसे में कार कंपनियों ने उत्पादन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगुआर ने कंप्यूटर चिप की कमी के चलते यूके में अपनी कार जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover JLR) के उत्पादन में कुछ समय के लिए रोक लगा दी है।

Jaguar-Land Rover Halt Production In UK: जगुआर-लैंड रोवर ने चिप की कमी के चलते उत्पादन किया बंद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जगुआर-लैंड रोवर ने कहा है कि अप्रैल मध्य से वेस्ट मिडलैंड्स और मर्सीसाइड प्लांट में एक सप्ताह के लिए शटडाउन की उम्मीद है। हालांकि यह भी चिप की आपूर्ति पर निर्भर करेगा। मालूम हो दुनिया भर में कम्प्यूटर चिप और सेमीकंडक्टर की कमी का असर दिखाई दे रहा है।

Jaguar-Land Rover Halt Production In UK: जगुआर-लैंड रोवर ने चिप की कमी के चलते उत्पादन किया बंद

एक रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ ऑटोमोबाइल कंपनियां ही नहीं बल्कि कंप्यूटर और गैजेट्स बनाने वाली कंपनियां भी प्रभावित हुई हैं। एक्सबॉक्स और प्ले स्टेशन बनाने वाली माइक्रोसॉफ़्ट और सोनी जैसी दिग्गज टेक कंपनियां भी कंप्यूटर चिप की कमी से जूझ रही हैं।

Jaguar-Land Rover Halt Production In UK: जगुआर-लैंड रोवर ने चिप की कमी के चलते उत्पादन किया बंद

बहरहाल, चिप की कमी से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में डिमांड और सप्लाई बिगड़ गया है जिसके चलते समय पर गाड़ियों की डिलीवरी नहीं हो पा रही है। वैश्विक स्तर पर चिप की कमी की वजह से कार निर्माता कंपनियों के बीच आपूर्ति को लेकर खिंच तान जारी है।

Jaguar-Land Rover Halt Production In UK: जगुआर-लैंड रोवर ने चिप की कमी के चलते उत्पादन किया बंद

हालांकि जगुआर लैंड रोवर की जिन फैक्ट्रियों में काम बंद हुआ है वहां के कर्मचारियों को सरकार के निर्देश के अनुसार जरूरी जरूर राहत प्रदान करनी होगी। कोविड 19 के चलते काम न कर पाने की स्थिति में भी कंपनी को सैलरी का 80 फीसदी पेमेंट देना होगा।

Jaguar-Land Rover Halt Production In UK: जगुआर-लैंड रोवर ने चिप की कमी के चलते उत्पादन किया बंद

कई जगह बंद हुआ प्रोडक्शन

दुनिया के कई बड़े कार कंपनियों ने एशिया, यूरोप, नार्थ अमेरिका में कुछ समय के लिए प्रोडक्शन बंद कर दिया है। आपको बता दें कि ऑटोमोटिव चिप की शीर्ष सप्लायर रेनेसन इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन द्वारा चलाए जा रहे एक प्रमुख चिप उत्पादक संयंत्र में आग लगने से कंप्यूटर चिप की लगातार कमी बनी हुई है।

Jaguar-Land Rover Halt Production In UK: जगुआर-लैंड रोवर ने चिप की कमी के चलते उत्पादन किया बंद

महिंद्रा भी है चिप सप्लाई से प्रभावित

वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो रेनॉल्ट, फोर्ड, टोयोटा, वोक्सवैगन, होंडा मोटर समेत कई कार निर्माता चिप और सेमीकंडक्टर की कम सप्लाई से बुरी तरह प्रभावित है। वहीं भारत में महिंद्रा चिप और सेमीकंडक्टर के कमी से पिछले साल से ही सामना कर रही है। चिप की कमी के वजह से महिंद्रा थार की डिलीवरी का समय 1 साल तक पहुंच गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaguar-Land Rover halt production in UK due to global computer chip shortage. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 23, 2021, 20:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X