Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar Land Rover India ने कुछ समय पहले ही अपनी नई Jaguar F-Pace SVR को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। Jaguar India ने इसे परफॉर्मेंस SUV रेंज में सबसे ऊपर पेश किया है।

Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

आपको बता दें कि इस नई Jaguar F-Pace SVR को कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। यह कार पहले से ज्यादा तेज हो गई है और इसमें मोटरस्पोर्ट से प्रेरित बाहरी डिजाइन, एक शानदार इंटीरियर और लेटेस्ट कनेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

Jaguar India ने अपनी इस SUV को 69.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा है। Jaguar की नई F-Pace को अब पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही साथ कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और एक बिल्कुल नए केबिन के साथ अन्य बदलाव किए हैं।

Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

Jaguar F-Pace Facelift का उत्पादन जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, डायमंड मेश पैटर्न के साथ, नये डिजाईन वाले बम्पर, नए मस्क्युलर बोनट स्ट्रक्चर, फ्रंट फेंडर वेंट्स पर एम्बेलम, शार्प एलईडी टेल लैंप, नया एल आकार का एलईडी लाइटिंग दिया गया है।

Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

Jaguar F-Pace Facelift के इंटीरियर की बात करें तो बड़े बदलाव देखनें को मिल सकते हैं, इसमें नया डैशबोर्ड लेदर ट्रिम के साथ दिया जाएगा। इसके साथ ही नया 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई पीवी प्रो तकनीक दी जाएगी।

Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

इसमें ऑटो एसी के लिए नए कंट्रोल, सिग्नेचर जगुआर एम्बलेम के साथ नये हेडरेस्ट व नए इंटीरियर ट्रिमिंग दिए जायेंगे। साथ ही Jaguar F-Pace Facelift में नया स्टीयरिंग व्हील, नया गियर सलेक्टर, अधिक स्टोरेज स्पेस, वायरलेस फोन चार्जिंग और केबिन एयर आयनाइजर दिया जाएगा।

Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

जानकारी के अनुसार Jaguar F-Pace Facelift को चार Mild-Hybrid और एक नए पीएचईवी के साथ 8-स्पीड ऑटो और आल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ बेचा जाता है, लेकिन भारत में इसे पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उतारा गया है।

Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 205 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। वहीं दूसरा इंजन माइल्ड हाइब्रिड 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 300 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। कंपनी ने बेहतर राइड क्वालिटी के लिए इसके चेसिस और सस्पेंसन में भी बदलाव किया है।

Jaguar India ने शुरू की नई F-Pace SVR की बुकिंग, जानें कैसे करा सकते हैं बुक

बता दें कि कुछ समय पहले ही Jaguar-Land Rover ने जानकारी दी थी कि कंपनी साल 2030 से केवल इलेक्ट्रिक कारों की ही बिक्री करेगी। अब Jaguar और Land Rover ने भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने की मंशा को साफ कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जगुआर #jaguar
English summary
Jaguar F-PaceSVR Booking Starts In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 21, 2021, 15:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X