Jaguar Unveils New Air Purifier: जगुआर का यह एयर प्योरीफायर कोरोना वायरस को करेगा खत्म, जानें

जगुआर ने घोषणा की है कि कंपनी ने अपनी कारों के लिए एक ऐसे एयर प्योरीफायर को विकसित किया है जो कोरोना वायरस जैसे खतरनाक कीटाणुओं को 100 प्रतिशत तक मार सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह एयर प्योरीफायर केबिन के अंदर 97 प्रतिशत तक शुद्ध हवा पहुंचा सकता है। जगुआर ने बताया कि प्रयोगशाला में कई टेस्ट में एयर प्योरीफायर की बैक्टीरिया और वायरस को मारने की क्षमता का सफल परीक्षण किया गया है।

Jaguar Unveils New Air Purifier: जगुआर का यह एयर प्योरीफायर कोरोना वायरस को करेगा खत्म, जानें

जगुआर का यह एयर प्योरीफायर सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता पैनासोनिक ने विकसित किया है। जगुआर इस एयर प्योरीफायर तकनीक का इस्तेमाल अपनी आने वाली नई कारों में करेगी। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह एयर प्योरीफायर 30 मिनट के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित हवा को 100 प्रतिशत शुद्ध कर सकता है।

Jaguar Unveils New Air Purifier: जगुआर का यह एयर प्योरीफायर कोरोना वायरस को करेगा खत्म, जानें

इस तकनीक का परीक्षण अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्था 'टेक्सेल' ने किया है। यह संस्था दुनियाभर में फैले कई प्रकार के वायरस और संक्रमण फैलाने वाले कीटाणुओं पर शोध कर रही है। यह संस्था आधिकारिक रूप से कोरोना वायरस पर रिसर्च और टेस्ट कर रही है।

Jaguar Unveils New Air Purifier: जगुआर का यह एयर प्योरीफायर कोरोना वायरस को करेगा खत्म, जानें

जगुआर ने अपनी फ्यूचर प्लान के तहत घोषणा की है कि कंपनी 2025 के बाद केवल इलेक्ट्रिक कारें ही बेचेगी। यूरोप और एशिया में कड़े उत्सर्जन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए दुनिया भर में कार समूह शून्य-उत्सर्जन मानदंडो को अपनाना चाहता हैं।

Jaguar Unveils New Air Purifier: जगुआर का यह एयर प्योरीफायर कोरोना वायरस को करेगा खत्म, जानें

बताते चलें कि कई देशों ने पेट्रोल-डीजल पर चलने वाली कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की है। यूनाइटेड किंगडम और जापान में 2030 से ऐसे वाहनों की बिक्री पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।

Jaguar Unveils New Air Purifier: जगुआर का यह एयर प्योरीफायर कोरोना वायरस को करेगा खत्म, जानें

बता दें कि भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। बीते साल मर्सिडीज ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईक्यूसी को लॉन्च कर इस सेगमेंट में एंट्री की थी। जिसके बाद अब जगुआर ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है।

Jaguar Unveils New Air Purifier: जगुआर का यह एयर प्योरीफायर कोरोना वायरस को करेगा खत्म, जानें

जगुआर आई-पेस को भारतीय वेबसाइट पर जनवरी में ही लिस्ट कर दिया गया था और इसकी बुकिंग भी पहले से ही शुरू है। बता दें की आई-पेस कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसे 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

Jaguar Unveils New Air Purifier: जगुआर का यह एयर प्योरीफायर कोरोना वायरस को करेगा खत्म, जानें

कंपनी का दावा है कि इस कार के 200 प्रोटोटाइप को 10 लाख 50 हजार किलोमीटर चला कर टेस्ट किया गया है। इसके साथ ही कंपनी आई-पेस के वर्ल्ड क्लास इलेक्ट्रिक एसयूवी होने का भी दावा करती है। भारत में कंपनी अपने डीलरशिप को आई-पेस की लॉन्च के लिए तैयार कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जगुआर #jaguar
English summary
Jaguar develops air purifier that kills coronavirus 100 percent. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 16, 2021, 17:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X