Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता कंपनी इसुजु अपनी नई एसयूवी इसुजु एमयू-एक्स को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस एसयूवी को बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर बाजार में उतारने वाली है। बता दें कि नेक्स्ट-जनरेशन इसुजु एमयू-एक्स को पहले ही वैश्विक बाजारों में पेश कर दिया गया है।

Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इन दिनों इसुजु इंडिया इस एसयूवी के पुराने वर्जन का ही बीएस6 मानकों के आधार पर टेस्ट कर रही है और माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस एसयूवी के लेटेस्ट-जनरेशन मॉडल को जल्द ही पेश किया जाएगा। हाल ही में इसुजु एमयू-एक्स के मौजूदा मॉडल को टेस्ट करते हुए देखा गया था।

Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसुजु एमयू-एक्स बीएस 6 के एक्सटीरियर स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। बाहर कोई बदलाव न होने के चलते इसके इंटीरियर में भी किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।

Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इसुजु एमयू-एक्स के बीएस4 वैरिएंट के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.07 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन इस्तेमाल किया था, जो कि 177 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया था।

Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह गियरबॉक्स इस इसके चारों व्हील्स में पॉवर पहुंचाता है। माना जा रहा है कि इस एसयूवी के बीएस6 मॉडल में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, हालांकि सख्त उत्सर्जन नियमों के चलते इंजन के पॉवर आउटपुट में कमी आ सकती है।

Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि इसुजु एमयू-एक्स भारतीय बाजार में सीधे तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। इसके चलते इस कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

नई इसुजु एमयू-एक्स के बीएस6 वर्जन की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी इस एसयूवी को 29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतार सकती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के अलावा यह एसयूवी एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को भी टक्कर देती है।

Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

आपको बता दें कि नेक्स्ट-जनरेशन इसुजु एमयू-एक्स को कंपनी ने पिछले साल के अंत में वैश्विक बाजारों के लिए पेश किया था। अपडेटेड इसुजु एमयू-एक्स को एक पूरी तरह से नए एक्सटीरियर डिजाइन और एक बड़े फीचर लोडेड केबिन के साथ पेश किया गया है।

Isuzu MU-X BS6 Spotted Testing: इसुजु एमयू-एक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इस कार के प्रमुख डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इस कार में एंगुलर एलईडी हेडलैम्प, हेक्सागोनल ग्रिल, एलीगेंट प्रोफ़ाइल और एक फ्रेश रियर फेसिया दिया गया है। डैशबोर्ड के डिजाइन को नए डी-मैक्स पिकअप से लिया गया है।

Source: Teambhp

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu MU-X BS6 SUV Spotted Testing Expected India Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 11:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X