Isuzu Motors देश भर के ग्राहकों को लिए लेकर आई विंटर सर्विस कैंप, जानें कब उठा सकते है लाभ

Isuzu Motors देश भर के अपने ग्राहकों के आई-केयर विंटर सर्विस कैंप लेकर आई है जिसे 13 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें जाकर ग्राहक अपने डी-मैक्स पिक-अप व एसयूवी जाकर वाहन सर्विस से लेकर कई तरह का लाभ उठा सकते हैं, इसके साथ ही कई तरह की छूट भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें एक्सेसरीज से लेकर फ्री चेक-अप तक शामिल है।

Isuzu Motors देश भर के ग्राहकों को लिए लेकर आई विंटर सर्विस कैंप, जानें कब उठा सकते है लाभ

Isuzu Motors के इस सर्विस कैंप के दौरान ग्राहक मुफ्त 37 पॉइंट चेकअप, मुफ्त टॉप वाश, लेबर पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, पार्ट्स पर 7 प्रतिशत डिस्काउंट, ल्यूब व फ्लूइड पर 7 प्रतिशत डिस्काउंट व फ्युमिगेशन पर 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेवा का लाभ देश के सभी प्रमुख शहरों में स्थित कंपनी के डीलरशिप पर लिया जा सकता है।

Isuzu Motors देश भर के ग्राहकों को लिए लेकर आई विंटर सर्विस कैंप, जानें कब उठा सकते है लाभ

इसके साथ ग्राहक सर्विस की बुकिंग कराने के लिए कंपनी के नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं या फिर 1800 4199 188 पर कॉल करके मुफ्त में जानकारी ले सकते हैं। इसके पहले कंपनी ने कोरोना के चलते वाहनों की सर्विस व वारंटी को बढ़ाया था, जिस वजह से बहुत से ग्राहकों को राहत मिली थी और अब उनकी मदद के लिए यह सर्विस कैंप लाया गया है।

Isuzu Motors देश भर के ग्राहकों को लिए लेकर आई विंटर सर्विस कैंप, जानें कब उठा सकते है लाभ

वाहन कंपनियां हर सीजन में इस तरह के सर्विस कैंप लेकर आती है ताकि ग्राहक अपने वाहन को सीजन के पहले मेंटेन कर सके। अब विंटर के शुरुआत में यह लाया जा रहा है जो कि जल्द ही शुरू होने वाली है। कंपनी ने लंबे समय से कोई नया वाहन नहीं लाया है ना ही कोई अपडेट दिया है। भारतीय बाजार में कंपनी ऑफ रोड एसयूवी के लिए लोकप्रिय है।

डी-मैक्स वी-क्रॉस को किया है लॉन्च

डी-मैक्स वी-क्रॉस को किया है लॉन्च

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस व वी-क्रॉस हाई-लैंडर को मई के महीने में लाया गया था। इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को दो ट्रिम लेवल जे व जेड प्रेस्टीज में लाया गया है। फीचर्स की बात करें तो वी-क्रॉस बीएस6 के टॉप मॉडल में छह एयरबैग, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, छह तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राईवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल व इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कंट्रोल आदि दिया गया है।

Isuzu Motors देश भर के ग्राहकों को लिए लेकर आई विंटर सर्विस कैंप, जानें कब उठा सकते है लाभ

हाई-लैंडर में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है व सामने डुअल फ्रंट एयरबैग दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी वी-क्रॉस हाई-लैंडर में ढेर सारी एक्सेसरीज उपलब्ध कराने वाली है। वी-क्रॉस व हाई-लैंडर में समान 1.9 लीटर बीएस6 अनुसरित टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 163 एचपी का पॉवर व 360 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। हाई लैंडर को सिर्फ 6 स्पीड मैन्युअल व टू व्हील ड्राइव में उपलब्ध कराया गया है।

Isuzu Motors देश भर के ग्राहकों को लिए लेकर आई विंटर सर्विस कैंप, जानें कब उठा सकते है लाभ

वहीं वी-क्रॉस में छह स्पीड ऑटोमेटिक व 4 व्हील ड्राइव सिस्टम का भी विकल्प दिया गया है। इसुजु वी-क्रॉस हाई-लैंडर को लाया गया है, साथ ही यह 4x2 जे मैन्युअल व 4x4 जे मैन्युअल व टॉप मॉडल 4x4 ऑटोमेटिक जे प्रेस्टीज को उपलब्ध कराया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि यह वी-क्रॉस नई जनरेशन मॉडल नहीं है जिसे 2019 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाया गया था, यह पुराने मॉडल का ही बीएस6 वर्जन है।

Isuzu Motors देश भर के ग्राहकों को लिए लेकर आई विंटर सर्विस कैंप, जानें कब उठा सकते है लाभ

इसुजु वी-क्रॉस 4x2 जे मैन्युअल की कीमत 19.98 लाख रुपये, 4x4 जे मैन्युअल की कीमत 20।98 लाख रुपये व टॉप मॉडल 4x4 ऑटोमेटिक जे प्रेस्टीज की कीमत 24.49 लाख रुपये है, यह कीमत एक्स-शोरूम, तमिल नाडु है। जो कि रंग व लोकेशन के अनुसार अलग हो सकती है। बतातें चले कि अप्रैल 2020 में बीएस6 अपडेट के लागू होने बाद कंपनी कोई भी मॉडल की बिक्री नहीं कर रही थी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu motors winter service camp from 13th december details
Story first published: Saturday, December 11, 2021, 10:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X