Isuzu V-Max D-Cross Teased: नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस का टीजर जारी, जल्द होगी लाॅन्च

इसुजु ने लॉन्च के पहले बीएस6 डी-मैक्स वी-क्रॉस का टीजर एक बार फिर जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डी-मैक्स वी-क्रॉस अगले महीने लॉन्च की जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नई डी-मैक्स वी-क्रॉस को टू और फोर व्हील ड्राइव में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा।

Isuzu V-Max D-Cross Teased: नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस का टीजर जारी, जल्द होगी लाॅन्च

नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस में अब 2.5 लीटर डीजल इंजन के जगह 1.9 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 161 बीएचपी की पॉवर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह एसयूवी केवल 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध होगी। डी-मैक्स वी-क्रॉस के टॉप वैरिएंट में 4 X 4 का विकल्प उपलब्ध होगा।

Isuzu V-Max D-Cross Teased: नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस का टीजर जारी, जल्द होगी लाॅन्च

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस बीएस6 दो वैरिएंट जेड 2 व्हील ड्राइव एटी और जेड प्रेस्टीज 4व्हील ड्राइव एटी में उपलब्ध होगा। इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाम, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा कार में सिल्वर रूफ रेल, साइड स्टेप और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Isuzu V-Max D-Cross Teased: नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस का टीजर जारी, जल्द होगी लाॅन्च

नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस के कुछ सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Isuzu V-Max D-Cross Teased: नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस का टीजर जारी, जल्द होगी लाॅन्च

इस कार में 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7 स्टेप इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टिबल सीट समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसके 4-व्हील ड्राइव वैरिएंट में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है, जबकि टू-व्हील ड्राइव वैरिएंट में 6-स्पीकर मिलते हैं।

Isuzu V-Max D-Cross Teased: नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस का टीजर जारी, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को 18-20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह एक पिकअप ट्रक के साथ सवारी ले जाने वाली एसयूवी भी है। इसमें 4 सीट दिए गए हैं और पीछे सामान रखने के लिए एक बड़ा कैरिज स्पेस दिया गया है।

Isuzu V-Max D-Cross Teased: नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस का टीजर जारी, जल्द होगी लाॅन्च

इसुजु के प्रसिद्ध पिकअप ट्रक डी-मैक्स को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इस ट्रक को यूरोपियन एनकैप क्रैश टेस्ट (UNCAP) में सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दिया गया है। इसुजु डी-मैक्स ने एडल्ट सेफ्टी में 32.2 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 42.2 पॉइंट स्कोर किये हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu D-Max V-Cross BS6 teased ahead of launch features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 4, 2021, 17:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X