Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

इसुजु मोटर्स इंडिया भारतीय बाजार में अपना नया पिकअप ट्रक इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर लॉन्च करने वाली है। अब तक इस पिकअप ट्रक की लॉन्च को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब कंपनी ने सारे कयासों पर विराम लगाते हुए इसकी लॉन्च की पुष्टि कर दी है।

Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार नए इसुजु डी-मैक्स हाय-लैंडर को 10 मई, 2021 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने एक टीज़र इमेज के माध्यम से इस नई जानकारी को साझा किया है, जिसे कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।

Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

आपको बता दें कि इसुजु इंडिया अपने डुअल-केबिन पिक-अप ट्रक डी-मैक्स को दो वेरिएंट में पेश करेगी, जिसमें एक रेगुलर इसुजु वी-क्रॉस है, तो वहीं दूसरा बेस-स्पेक हाई-लैंडर वेरिएंट होने वाला है। हाल ही में इसुजु डी-मैक बेस-स्पेक हाई-लैंडर को एक डीलरशिप पर देखा गया था।

Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

इसके डिजाइन की बात करें तो नई इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर बहुत ही बेयरबोन्स दिख रही है। यह अनिवार्य रूप से डी-मैक्स एस-कैब का थोड़ा प्रीमियम वर्जन है, जिसमें कंपनी ने 225 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और कोई स्पीड लिमिटर नहीं दिया है।

Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

हाई-लैंडर वैरिएंट में स्टील व्हील्स के साथ सिल्वर व्हील कैप मिलती हैं और सामने वाले बम्पर में अधिक स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया है। इसके अलावा हाई-लैंडर वैरिएंट को मैनुअल एयर कंडीशनिंग के साथ एक बेसिक इंटीरियर दिया गया है।

Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

इसके अलावा इस वैरिएंट में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट भी नहीं मिलता है। इसुजु हाई-लैंडर के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.9-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। तस्वीरों में देखे गए इस वैरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

इसके अलावा इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि हाई-लैंडर वैरिएंट की कीमत डी-मैक्स एस-कैब से 5 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की बात करें तो कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसका एक टीजर जारी किया था।

Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

कंपनी ने इस पिकअप ट्रक को भी लॉन्च के पहले ही डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। बता दें कि 2021 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस के लो-स्पेक वैरिएंट में सिंगल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम्ड डोर हैंडल, रूफ रेलिंग और साइड स्टेप्स के साथ नहीं लॉन्च किया जाएगा।

Isuzu D-Max Hi-Lander Launch Date: इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को 10 मई को किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

लेकिन इसका ओवरऑल स्टाइल और डिजाइन इसके पुराने वर्जन से ही लिया गया है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.9 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह अपने बीएस4 अवतार में 150 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता था।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu D-Max Hi-Lander Pickup Truck To Be Launched On May 10 Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 7, 2021, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X