Ambulance के लिए यह 7 भारतीय वाहन है उपयुक्त, जानें कौन कौन है लिस्ट में शामिल

Ambulance का महत्व मेडिकल जगत में बेहद ही महत्वपूर्ण है, खासकर कोविड-19 जैसी महामारी के बाद तो इसका महत्व और भी बढ़ गया है। Ambulance मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने में मदद करते हैं, साथ ही इसमें सपोर्ट की भी कई उपकरण लगे होते हैं, ऐसे में हम आज आपके लिए Ambulance के लिए उपयुक्त 7 भारतीय वाहनों की लिस्ट लेकर आये हैं।

1. मारुति सुजुकी ओमनी

1. मारुति सुजुकी ओमनी

यह भारत में सबसे पुराने एम्बुलेंस वाहनों में से है और अक्सर अभी भी इसे एम्बुलेंस के रूप में उपयोग करते हुए देखा जा सकता है। मारुति सुजुकी ने भले ही इसके एम्बुलेंस एडिशन बंद कर दिया है लेकिन यह आसानी से सेकंड हैण्ड कार बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ ही सामान्य यात्री एडिशन को बदल कर एम्बुलेंस में बदला जा सकता है, हालांकि यह वाहन सुरक्षा के मामलें में बेहद फिसड्डी है।

2. मारुति सुजुकी ईको

2. मारुति सुजुकी ईको

अब इस दौर में ओमनी को पीछे छोड़ एम्बुलेंस के लिए ईको पहली पसंद बन चुकी है। वर्तमान में कई अस्पताल व नर्सिंग होम में इसे ही एम्बुलेंस के रूप में उपयोग में लाया जाता है, यहीं नहीं इसके स्कूल में भी बच्चों को लाने ले जाने में उपयोग में लाया जाता है। लेकिन ओमनी की तरह ही मारुति सुजुकी की ईको भी सुरक्षित नहीं है और इसे तेज गति में बेहद सुरक्षित तरीके से चलाना होता है।

3. टाटा विंगर

3. टाटा विंगर

टाटा की विंगर एक बड़ी वाहन है और मेडिकल उपकरण रखने के लिए इसमें अधिक जगह है जिस वजह से इसे कई बड़े अस्पतालों में उपयोग में लाया जाता है। टाटा विंगर के बीएस6 अवतार को लाया जा चुका है जिस वजह से यह उपयुक्त वाहन है। इसमें मरीज को लाया जा सकता है, बेसिक लाइफ सपोर्ट, आधुनिक लाइफ सपोर्ट आदि मिलता है।

4. महिंद्रा बोलेरो

4. महिंद्रा बोलेरो

यह कंपनी की एक लोकप्रिय है और इसे एम्बुलेंस अवतार में भी काफी पसंद किया जाता है। इसके पीछे हिस्से में 5 लोगों के बैठने की जगह दी गयी है जिसकी जगह पर स्ट्रेचर को लगाया जा सकता है, साथ ही मरीज के साथ 3 लोग भी आसानी से बैठ सकते हैं। इसके साथ ही महिंद्रा इसमें स्टील वाशबेसिन भी प्रदान करती है जिसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है।

5. फोर्स ट्रेक्स

5. फोर्स ट्रेक्स

फोर्स मोटर्स के इस वाहन को व्यापक तौर पर एम्बुलेंस के लिए उपयोग किया जाता है। कंपनी ने भारतीय सड़क के लिए इस एम्बुलेंस में कई बदलाव किये हैं। इसका गियरबॉक्स बेहद स्मूथ है जो कि इमरजेंसी के दौरान बहुत अच्छा है। इसमें ऑटोलोडर स्ट्रेचर दिया गया है जिसे स्पेशल तरीके से डिजाईन किया गया है जिस वजह से इसे आसानी से ऊपर चढ़ाया जा सकता है।

6. फोर्स ट्रैवलर

6. फोर्स ट्रैवलर

अपने बड़े आकार की वजह से इसे उपयुक्त वाहन माना जाता है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें ट्रैकिंग व लाइव फूटेज स्ट्रीमिंग का सर्विस दिया गया है, ऐसे में मरीज का लगातार ध्यान रखा जा सकता है और उसके आने के पहले सभी इंतजाम किये जा सकते हैं। इसमें डक्ट एसी व कार्डिएक मॉनिटर व सक्शन पंप का भी विकल्प दिया गया है जो इसे और भी आधुनिक बनाती है।

7. एमजी हेक्टर

7. एमजी हेक्टर

हाल ही में एमजी मोटर ने हेक्टर को एम्बुलेंस के रूप में तैयार करके दान किया है। कोविड के दौरान एम्बुलेंस की जरूरत को देखतें हुए इस एसयूवी को एम्बुलेंस अवतार दिया था। इसमें ऑटोलोडिंग स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सिस्टम, जम्प सीट आदि दिया गया है। हमारी उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में इसे प्रोडक्शन मॉडल में जल्द ही लाये।

Ambulance के लिए यह 7 भारतीय वाहन है उपयुक्त, जानें कौन कौन है लिस्ट में शामिल

ड्राइवस्पार्क के विचार

एम्बुलेंस अब पहले से भी और जरूरत वाली वाहन बन गयी है और लगातार इसे आधुनिक किया जा रहा है, अब देखना होगा कि कितनी कंपनियां अन्य मॉडल्स को एम्बुलेंस के रूप में लाती है, साथ ही यह भी देखा गया है कि एसयूवी मॉडल्स को एम्बुलेंस के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian vehicles as ambulance omni eeco winger bolero details
Story first published: Monday, October 25, 2021, 13:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X