Indian Oil ने लॉन्च किया XtraGreen Diesel ईंधन, अब कम होगा पॉल्यूशन

ईंधन प्रदाता कंपनी Indian Oil Corporation Limited (आईओसीएल) ने नया XtraGreen Diesel ईंधन लॉन्च किया है, जिसको लेकर Indian Oil का दावा है कि यह क्लीनर और ज्यादा ईंधन कुशल है। तेल विपणन कंपनी ने देश के 63 शहरों में अपने 126 ईंधन स्टेशनों पर इस XtraGreen Diesel को उपलब्ध कराया है।

Indian Oil ने लॉन्च किया XtraGreen Diesel ईंधन, अब कम होगा पॉल्यूशन

जानकारी के अनुसार कंपनी आने वाले महीनों में इसकी उपलब्धता का विस्तार करेगी। Indian Oil का कहना है कि उसका नया XtraGreen Diesel उत्सर्जन को कम करने और वाहन की ईंधन दक्षता में सुधार के लिए मॉडिफाई DMFA (डीजल मल्टी-फंक्शनल एडिटिव) का उपयोग करता है।

Indian Oil ने लॉन्च किया XtraGreen Diesel ईंधन, अब कम होगा पॉल्यूशन

इस ईंधन के बारे में बताते हुए Indian Oil के चेयरमैन, Shrikant Madhav Vaidya ने कहा कि "XtraGreen भारत को हरित कल की ओर ले जाने, कार्बन उत्सर्जन में निरंतर कमी और साल 2070 तक शुद्ध-शून्य लक्ष्य की क्रमिक उपलब्धि के लिए माननीय प्रधान मंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।"

Indian Oil ने लॉन्च किया XtraGreen Diesel ईंधन, अब कम होगा पॉल्यूशन

आगे उन्होंने कहा कि "यह उपयोगकर्ता के वाहन चलाने के एक्सपीरिएंस को लगातार बढ़ाते हुए पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बाजार क्षेत्रों को विशिष्ट और विशिष्ट समाधान प्रदान करने के लिए Indian Oil की अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।"

Indian Oil ने लॉन्च किया XtraGreen Diesel ईंधन, अब कम होगा पॉल्यूशन

Indian Oil Corporation Limited का कहना है कि XtraGreen Diesel ईंधन की बचत में 5-6 प्रतिशत तक सुधार करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह क्लीन डीजल कार्बन-डाई-ऑक्साइड के उत्सर्जन को 130 ग्राम / लीटर डीजल तक कम कर सकता है।

Indian Oil ने लॉन्च किया XtraGreen Diesel ईंधन, अब कम होगा पॉल्यूशन

इसके अलावा XtraGreen Diesel ईंधन कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन को 5.29 प्रतिशत और NOx उत्सर्जन को 4.99 प्रतिशत तक कम करता है। कंपनी का कहना है कि XtraGreen Diesel ने सीटेन संख्या में पांच अंक की वृद्धि की है, इसमें बेहतर चिकनाई, कम इंजन शोर और बेहतर जंग संरक्षण (एनएसीई रेटिंग ए) शामिल हैं।

Indian Oil ने लॉन्च किया XtraGreen Diesel ईंधन, अब कम होगा पॉल्यूशन

आपको बता दें कि XtraGreen Diesel के अलावा Indian Oil Corporation Limited ने वन4यू फ्यूल गिफ्ट कार्ड भी लॉन्च किया, जिसे उपहार देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian oil corporation launched new xtraGreen diesel details
Story first published: Monday, November 8, 2021, 14:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X