टेस्ला की कारों पर जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, भारत सरकार कर रही है विचार

लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के भारत आगमन के बारे में काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर पर भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर कुछ जानकारी दी थी। आपको बता दें पिछले कुछ समय से टेस्ला सुर्खियों में रही है क्योंकि वह भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को उतारने वाली है।

टेस्ला की कारों पर जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, भारत सरकार कर रही है विचार

गौरतलब है कि जनवरी में टेस्ला ने भारत की सिलिकॉन वैली, बैंगलोर में अपना कारखाना पंजीकृत कराया था और इसे लेकर भारत में लोग काफी रोमांचित हैं। इसके अलावा टेस्ला मॉडल 3 को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

टेस्ला की कारों पर जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, भारत सरकार कर रही है विचार

हाल ही में एलन मस्क ने भारतीय बाजार में आने के लिए सामने आ रही समस्या के बारे में ट्विट करके जानकारी दी है। एलन मस्क ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि टेस्ला की कारों के लिए आयात शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा है, जिससे उनकी कारें महंगी हो जाती हैं।

टेस्ला की कारों पर जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, भारत सरकार कर रही है विचार

केंद्र सरकार ने कहा है कि वह टेस्ला के लिए आयात शुल्क और अन्य प्रोत्साहनों को कम करने पर विचार कर सकती है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू हो सकती है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में लगाए जाने वाले उच्च आयात शुल्क पर चिंता व्यक्त की थी।

टेस्ला की कारों पर जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, भारत सरकार कर रही है विचार

कंपनी का कहना है कि इस भारतीय बाजार में आने का विचार तभी किया जा सकता है, जब टेस्ला की कारों का उत्पादन भारत में ही किया जाएगा। बता दें टेस्ला ने पहले भारत सरकार से मांग की थी कि उनकी कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों के तौर पर माना जाना जाए, न कि लक्जरी कारों के तौर पर।

टेस्ला की कारों पर जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, भारत सरकार कर रही है विचार

सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि हम पूरी तरह से इस बात पर भी विचार करने के लिए तैयार हैं कि वे यहां पर एक मैन्युफेक्चरिंग प्लांट स्थापित कर सकें। हालांकि इस बात को भी स्पष्ट किया गया है कि इस मामले पर कोई भी निर्णय पूरे क्षेत्र पर लागू होगा, न कि केवल एक विशेष कंपनी पर।

टेस्ला की कारों पर जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, भारत सरकार कर रही है विचार

आपको बता दें कि भारत सरकार पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है और इसी के चलते सरकार ने ईवी निर्माताओं को सब्सिडी भी प्रदान की है। उदाहरण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।

टेस्ला की कारों पर जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, भारत सरकार कर रही है विचार

सरकार ने न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहित किया है, बल्कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले लोगों के लिए भी टैक्स लाभ की पेशकश की है। हालांकि, फिलहाल आयातित वाहनों को बेचने या खरीदने के लिए ऐसा कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Government Could Offer Incentives To Tesla Electric Cars Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 28, 2021, 15:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X