Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

Hyundai Venue कंपनी की एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे 2019 में लाया गया था। Hyundai Venue भारतीय बाजार में सफल मॉडल रही है और इसकी अच्छी बिक्री हुई है, लेकिन कंपनी अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है, इसे दक्षिण कोरिया में टेस्ट करते देखा गया है, जिसकी कुछ जानकारों भी सामने आई है।

Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

Hyundai Venue की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें सामान्य अपडेट दिए जायेंगे और यह एक मिड लाइफ अप्दते होने वाली है। इसके ग्रिल में बदलाव किया जाएगा और नया लुक दिया जाएगा, लेकिन स्प्लिट हेडलाइट सेटअप अभी भी वैसा ही रखा गया है। साथ ही इसके बम्पर को भी एक नया लुक दिया जाएगा ताकि सामने से यह और भी आकर्षक लगे।

Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

साइड हिस्से की बात करें तो अधिकतर चीजों को पहले जैसा ही रखा जाएगा, लेकिन इसमें नए डिजाईन वाले अलॉय व्हील लगाये जायेंगे। पीछे हिस्से की बात करें तो टेल लाइट में नये ग्राफिक्स व स्प्लिट सेटअप दिया जाएगा। इसके रिफ्लेक्टर को चौकोर आकार में रखा जाएगा व इसे नंबर प्लेट के साथ बम्पर पर ही रखा जाएगा। इसके इंटीरियर की अभी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन यहां भी बदलाव देखनें को मिल सकते हैं।

Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

हुंडई वेन्यू में तीन इंजन विकल्प दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जो कि एलीट i20 प्रीमियम हैचबैक से लिया गया है। यह 83 बीएचपी का पॉवर व 115 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। दूसरा पेट्रोल इंजन 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है। यह 120 बीएचपी का पॉवर व 170 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ साथ 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

इसका तीसरा इंजन डीजल इंजन के विकल्प के रूप में है। यह 1.4 लीटर इंजन है जिसे क्रेटा एसयूवी से लिया गया है। यह 89 बीएचपी का पॉवर व 220 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। हुंडई के अनुसार वेन्यू 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मैन्युअल में 18.27 किमी/लीटर व टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक में 18.15 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 17.52 किमी/लीटर व 1.4 लीटर डीजल इंजन 23.70 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई की अन्य वाहनों की तरह कई फीचर्स दिए गए है। इसमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट व बेस्ट इन क्लास उपकरण शामिल है। इसमें क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल व अडजस्टेबल ORVM, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के द्वारा स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

हुंडई वेन्यू का सबसे खास फीचर ब्लूलिंक कनेक्टिविटी तकनीक है जो 33 फीचर (जिसमें से 10 खास भारतीय बाजार के लिए बनाये गए है) को संचालित करता है जिसमें जियो फेंसिंग, कार ट्रैकिंग व इमरजेंसी असिस्टेंस जैसे फीचर शामिल है। हुंडई वेन्यू में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डिजिटल गॉइडलाइन के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक दिए गये हैं।

Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में 195/65 R15 के पहिये लगाये गये हैं। ब्रेकिंग के लिए E वैरिएंट में सामने डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक लगाये गये हैं। इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1770 मिमी, ऊंचाई 1605 मिमी तथा इसका व्हीलबेस 2500 मिमी रखा गया है। अब देखना होगा कंपनी इसमें कुछ और बदलाव करती है या नहीं।

Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल हो सकती है लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

Hyundai Venue कंपनी की भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय मॉडल है और ऐसे में ग्राहक इसके फेसलिफ्ट अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि भारतीय बाजार में इसे नए अवतार में कब लाया जाएगा,

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai working on venue facelift details
Story first published: Monday, October 25, 2021, 18:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X