Hyundai N Line India Launch: हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

हुंडई अन्य कंपनियों की तरह अपने मौजूदा मॉडलों के स्पोर्टी वर्जन की बिक्री करती है जिसे एन व एन लाइन ब्रांड के तहत लाया जाता है, हालांकि यह ब्रांड अभी तक भारत में नही लायी गयी है। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार हुंडई एन लाइन को भारत में लाने जा रही है।

Hyundai N Line India Launch: हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

हुंडई की एन ब्रांड के तहत कारों को दमदार इंजन दिया जाता है इसके साथ ही एयरो बॉडी किट्स व चेसिस, सस्पेंसन व ब्रेक को भी अपडेट किये जाते हैं। वहीं एल लाइन कारों में एन कारों जैसे परफोर्मेंस अपडेट नहीं मिलते हैं, लेकिन इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर को स्पोर्टी अपग्रेड दिया जाता है।

Hyundai N Line India Launch: हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

साथ ही सस्पेंसन व ब्रेक में भी बदलाव किये जाते हैं। कंपनी सबसे पहले एन-लाइन मॉडलों से भारत में शुरुआत करने वाली है और उसके बाद एन ब्रांड के वाहनों को लाया जाएगा। जैसे कि हमनें बताया पहली वाहन आई20 एन लाइन हो सकती है।

Hyundai N Line India Launch: हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

खबर है कि हुंडई आई20 एन लाइन को इस साल के मध्य तक लाया जा सकता है और इसकी कीमत 12 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूतन मीटर का टार्क प्रदान करता है, जो कि सामान्य मॉडल में भी उपलब्ध है।

Hyundai N Line India Launch: हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

इसका एग्जॉस्ट सिस्टम पहले से लाउड होगा, वही ब्रेक पहले से बेहतर व सस्पेंसन कड़ा होगा, यह कार की ड्राइविंग व हैंडलिंग को बेहतर करेगा। साथ ही बाहर से इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए स्पोर्टी बॉडी किट दी जा सकती है।

Hyundai N Line India Launch: हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

कंपनी हुंडई आई20 एन को लाने पर भी विचार कर रही है, जिसमें 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 204 बीएचपी का पॉवर व 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। कंपनी शुरुआत में इन कारों को सीबीयू रूट के तहत ला सकती है।

Hyundai N Line India Launch: हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

वैसे तो भारतीय बाजार में स्पोर्टी मॉडलों को मांग उतनी अधिक नहीं है, हालांकि कंपनी को इन मॉडलों के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो भविष्य में इन कारों को देश में ही असेम्बल किया जा सकता है। इससे कारों की कीमत कम की जा सकती है।

Hyundai N Line India Launch: हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

भारत में इसके पहले टाटा टिगोर जेटीपी, टियागो जेटीपी, मारुति बलेनो आरएस, फिएट अबार्थ पुंटो जैसे कारों को लाया जा चुका है लेकिन यह कारें भारत में असफल रही थी, ऐसे में हुंडई इस ट्रेंड को बदलने में कामयाब रहती है या नहीं, यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai will launch N-Line brand in India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 25, 2021, 9:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X