हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, वरना और टक्सन भी हुईं महंगी, जानें

हाल ही में कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सबसे लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा की कीमत में संशोधन किया था और इसकी कीमतें बढ़ाई थीं। अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू, सेडान हुंडई वरना और प्रीमियम एसयूवी हुंडई टक्सन की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, वरना और टक्सन भी हुईं महंगी, जानें

हालांकि हुंडई इंडिया ने इस कीमत बढ़ोत्तरी के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इन कारों की बढ़ी हुई कीमते तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि हुंडई इंडिया ने अपनी किस कार की कीमत में कितने रुपये का इजाफा किया है।

हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, वरना और टक्सन भी हुईं महंगी, जानें

हुंडई वेन्यू

सबसे पहले बात करेंगे हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की तो इसके सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को अब 7,000 रुपये महंगा कर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने हाल ही इस कार के कुछ नए वैरिएंट्स को बाजार में उतारा था।

हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, वरना और टक्सन भी हुईं महंगी, जानें

इन वैरिएंट्स में टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए एस (ओ) टर्बो आईएमटी वैरिएंट और एस (ओ) टर्बो डीसीटी वैरिएंट को शामिल किया गया था, वहीं दूसरी ओर डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसमें ने एस (ओ) और एसएक्स (ओ) एक्जीक्यूटिव वैरिएंट को जोड़ा गया था।

हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, वरना और टक्सन भी हुईं महंगी, जानें

हुंडई वरना

वहीं दूसरी ओर हुंडई की मिड-साइज सेडान हुंडई वरना की बात करें तो इस कार की कीमत में हुंडई इंडिया ने 7,100 से 9,100 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। जहां कंपनी ने इसके सभी पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत में 9,100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, वहीं डीजल वैरिएंट्स में 7,100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, वरना और टक्सन भी हुईं महंगी, जानें

हुंडई टक्सन

इसके अलावा हुंडई की फ्लैगशिप एसयूवी हुंडई टक्सन की बात करें तो कंपनी इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ दो वैरिएंट - जीएल (ओ) और जीएलएस में बेच रही है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप एसयूवी के दोनों वैरिएंट्स की कीमत में एक समान 12,100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, वरना और टक्सन भी हुईं महंगी, जानें

अन्य कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी

गौरतलब है कि हुंडई इंडिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही अपनी मिड-साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा की कीमतों में इजाफा किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद हुंडई आई20, ग्रैंड आई10 नियोस, हुंडई औरा, हुंडई सेंट्रो और हुंडई एलांट्रा की कीमतों में भी इजाफा किया था।

हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, वरना और टक्सन भी हुईं महंगी, जानें

बता दें कि हाल ही में हुंडई इंडिया ने जुलाई 2021 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। इन आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी ने कुल 48,042 यूनिट कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने बीते साल जुलाई के मुकाबले इस साल बिक्री में 25.8 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai venue verna and tucson suv price hiked details
Story first published: Saturday, August 7, 2021, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X