Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hyundai Motor India की पहली SUV Hyundai Venue एक बहुत ही लोकप्रिय कार है। हर माह इसकी बिक्री काफी बेहतर रहती है और अब Hyundai Motor India ने जानकारी दी है कि Hyundai Venue ने भारतीय बाजार में 2,50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को 21 मई, 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसके बाद अब केवल 31 महीनों में ही Hyundai Venue ने बिक्री का यह आंकड़ा पार कर दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 6.50 लाख रुपये 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक बेचा जा रहा है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

Hyundai Venue को लेकर कंपनी का वादा पहले छह महीनों में सामने आया था, जब इस कार ने 50,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया था, जिसके बाद अगले कुछ महीनों में मांग धीमी हो गई। लेकिन फिर भी इस कार ने 15 महीनों में 1,00,000 यूनिट्स का आंकड़ा छुआ।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

इसके बाद Hyundai Venue के 25 महीनों में 2,00,000 यूनिट्स और 31 महीनों में 2,50,000 यूनिट्स की बिक्री हुई। यूटिलिटी व्हीकल (UV) मार्केट-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सबसे हॉट कंटेस्टेंट सब-सेगमेंट में होने के कारण इसे Hyundai Venue में भी रखा जा सकता है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

इस सेगमेंट में यह कार Maruti Vitara Brezza (वर्तमान में भारत की नंबर-2 बेस्टसेलिंग UV), Tata Nexon, Mahindra XUV300, Kia Sonet से लेकर Nissan Magnite, Renault Kiger और Tata Punch जैसी बाजार में उतारी गई लेटेस्टर कारों से होता है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

एक रिपोर्ट के अनुसार Hyundai Venue के लॉन्च से लेकर नवंबर 2021 के अंत तक, इस कार की कुल 2,50,518 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जिसमें 1,81,829 पेट्रोल और 68,689 डीजल वेरिएंट शामिल हैं, जो 73:27 का अनुपात बनाता है, जो कि पेट्रोल के पक्ष में भारी है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

बता दें कि Hyundai Venue को कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेचा जा रहा है, जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 बीएचपी पावर), दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 बीएचपी पावर) और तीसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 बीएचपी पावर) शामिल है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

Hyundai Venue का मूल आकार इसे एक स्केल-डाउन Hyundai Creta जैसा दिखता है, लेकिन स्टाइल कहीं अधिक तेजतर्रार है, जिसमें सबसे खास स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप है। इसका इंटीरियर बड़े करीने से स्टाइल किया गया है और डैशबोर्ड जिसमें 8-इंच टचस्क्रीन हाई अप लगा है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

Hyundai ने Venue के केबिन में छोटी वस्तुओं के लिए बहुत सारे स्टोरेज स्पेस को भी शामिल किया है और यहां तक कि बूट भी दो सूटकेस रखने के लिए काफी बड़ा है। हालांकि Hyundai Venue की रियर सीट स्पेस में थोड़ी कमी देखने को मिलती है। यहां पर लेगरूम क्लास-लीडिंग से बहुत कम लगता है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

सभी Hyundai Venues में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल एयरबैग, ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वार्निंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। हालांकि कम-स्पेक E और S ट्रिम्स में कम्फर्ट और फीचर्स में कटौती की गई है।

Hyundai Venue ने 31 महीनों में पार किया 2.50 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जानें क्या है खास

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई है कि Hyundai Motor ने Hyundai Venues के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है और इसकी टेस्टिंग शूरू हो गई है। इसे अगले साल तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। फेसलिफ्ट वर्जन के साथ Venue का N-Line वर्जन भी उतारा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai venue sales crosses 2 50 lakh units in 31 months details
Story first published: Wednesday, December 22, 2021, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X