Hyundai अब इलेक्ट्रिक वाहन पर देगी ध्यान, आईसी-इंजन पर काम किया बंद

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में इजाफा हो रहा है और अब बड़ी कार कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हो रही है। हुंडई इसके लिए अब इलेक्ट्रिक वाहन पर ध्यान देने वाली है, कंपनी आने वाले समय में कम से कम 50 प्रतिशत आईसी इंजन मॉडल को हटाने वाली है, हालांकि इसकी टाइमलाइन का खुलासा किया जाना है।

Hyundai Stop IC-Engine Development: हुंडई अब इलेक्ट्रिक वाहन पर देगी ध्यान, आईसी-इंजन पर काम किया बंद

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पिछले साल में भारी इजाफा हुआ है और इस क्षेत्र में नई कंपनियों ने आकार अपना कब्जा जमा लिया है। ऐसे में कई मौजूदा कंपनियां पीछे रह गयी है और अब ईवी क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रही है, जिसके लिए ईवी के विकास पर ध्यान दे रही है।

Hyundai Stop IC-Engine Development: हुंडई अब इलेक्ट्रिक वाहन पर देगी ध्यान, आईसी-इंजन पर काम किया बंद

सामने आये मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हुंडई द्वारा ईवी विकास में ध्यान दिए जाने के कदम को इसके बोर्ड मेंबर्स से अनुमति मिल गयी है। इस कदम को इसलिए उठाया गया ताकि कंपनी रिसोर्स व फंडिंग को फ्री कर सके। इसका इस्तेमाल ईवी व उससे जुड़ी तकनीक के विकास में किया जाएगा।

Hyundai Stop IC-Engine Development: हुंडई अब इलेक्ट्रिक वाहन पर देगी ध्यान, आईसी-इंजन पर काम किया बंद

इसमें इलेक्ट्रिक मोटर्स, बैटरी व फ्यूल सेल शामिल है। माना जा रहा है कि हुंडई 2040 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जायेगी, कंपनी के पोर्टफोलियो में पूरी तरह इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाली है। कंपनी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। कंपनी सबसे पहले शून्य उत्सर्जन वाले वाहनों पर ध्यान देने वाली है।

Hyundai Stop IC-Engine Development: हुंडई अब इलेक्ट्रिक वाहन पर देगी ध्यान, आईसी-इंजन पर काम किया बंद

इसके लिए यूएसए, यूरोप व चीन जैसे मुख्य बाजारों को तरजीह दी जायेगी। साथ ही कंपनी आईसी इंजन वाले वाहन के विकास पर भी रोक लगाने वाली है।कहा जा रहा है कि कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रेटजी को पूरा करने के अंतिम चरण में हैं, जो कि अगले छह महीने में तैयार हो जाएगा।

Hyundai Stop IC-Engine Development: हुंडई अब इलेक्ट्रिक वाहन पर देगी ध्यान, आईसी-इंजन पर काम किया बंद

इसका मतलब यह है कि कंपनी नए आईसी इंजन का विकास नहीं करेगी, साथ ही शायद ही कोई नया इंजन लगाया जाएगा। हुंडई अपने सिस्टर ब्रांड, किया व जेनेसिस के साथ मिलकर, 2025 तक दुनिया भर मे दस लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Hyundai Stop IC-Engine Development: हुंडई अब इलेक्ट्रिक वाहन पर देगी ध्यान, आईसी-इंजन पर काम किया बंद

जो कि पूरी दुनिया में ईवी बिक्री का 10 प्रतिशत है। वर्तमान में टेस्ला जैसे कंपनी का इस क्षेत्र में कब्जा है। बात करें भारतीय बाजार की तो हुंडई भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मॉडल कोना एसयूवी ला चुकी है, हालांकि इसे अपेक्षित सफलता नहीं मिली है।

Hyundai Stop IC-Engine Development: हुंडई अब इलेक्ट्रिक वाहन पर देगी ध्यान, आईसी-इंजन पर काम किया बंद

हुंडई कोना ईवी भारत में मौजूद चुनिंदा ईवी एसयूवी में से है लेकिन इसकी अधिक कीमत, कम चार्जिंग इन्फ्रा की वजह से बहुत से लोग इसका चुनाव नहीं कर रहे हैं, यह भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन ईवी व एमजी जेडएस ईवी को टक्कर देती है।

Source: Reuters

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai To Stop IC-Engine Development, Will Focus On EV's. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 29, 2021, 12:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X