Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

हाल ही में हुंडई ने अपनी मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) स्टारिया को डिजिटल प्रीमियर के दौरान पेश किया है। हुंडई स्टारिया काफी मॉडर्न डिजाइन की एमपीवी मानी जा रही है। इस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसके इंटीरियर में मिलने वाला स्पेस है। कंपनी का कहना है कि स्टारिया का डिजाइन स्पेसशिप से प्रेरित है और इसके इंटीरियर लुक और डिजाइन को स्पेसशिप में जोड़ने की कोशिश की गई है।

Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

हुंडई स्टारिया 7, 9 और 11 सीट ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसके अलावा एक 2-सीटर कमर्शियल वर्जन भी उतारा जाएगा। 7-सीटर मॉडल के दूसरी पंक्ति की सीटों को फ़ोल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग सिस्टम लगाया गया है जिसे एक बटन के जरिये ऑपरेट किया जाएगा। वहीं 9 सीटर मॉडल में दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों को आमने-सामने घुमाने की सुविधा होगी।

MOST READ: टाइगन के इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनेMOST READ: टाइगन के इंटीरियर की जानकारियां आईं सामने

Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

हुंडई स्टारिया के साइज की बात करें तो, इसकी लम्बाई 5,253 मिमी, चौड़ाई 1,997 मिमी और ऊंचाई 1,990 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 3,273 मिमी का दिया गया है। कार के सामने बड़ा ग्रिल और एलईडी हेडलाइट के साथ स्ट्रिप एलईडी डीआरएल दिया गया है। कार के एलईडी हेडलाइट में क्रोम आउटर लाइनिंग दी गई है साथ ही ग्रिल में होनेकॉम्ब पैटर्न और टिंटेड ब्रास शेड दिया गया है।

Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

कार में 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। स्टारिया में वर्टीकल टेललाइट दिया गया है साथ ही कार के पीछे बड़ा रियर विंडो मिलता है। कार का बूट लिप नीचे रखा गया है ताकि कार में सामान को रखने और उतारने में आसानी हो। इस कार के रियर डिजाइन में हुंडई आयोनिक 5 की झलक देखी जा सकती है।

MOST READ: महिंद्रा थार की बुकिंग 50,000 यूनिट के पार, 6 महीने में पार किया यह आंकड़ाMOST READ: महिंद्रा थार की बुकिंग 50,000 यूनिट के पार, 6 महीने में पार किया यह आंकड़ा

Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

कार में लोअर बेल्ट लाइन दिया गया है जिससे इसके अंदर अधिक स्पेस का अहसास होता है। कार के अंदर से बहार देखने में पैनारोमिक व्यू मिलता है और यह कार के खुले होने का अहसास देता है। बाहरी डिजाइन के जैसा ही स्टारिया का इंटीरियर डिजाइन भी काफी मॉडर्न है। कार के फुल डिजिटल डैशबोर्ड मिलता है जिसमे 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

डैशबोर्ड के ऊपर और स्टीयरिंग के ठीक पीछे इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। हुंडई स्टारिया में 64 प्रकार का एम्बिएंट लाइट सिस्टम दिया गया है जिसे सुविधा के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।

Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

हुंडई स्टारिया को दो इंजन विकल्प में लाया जाएगा। पहला 2.2-लीटर का टर्बो डीजल इंजन होगा जो 177 बीएचपी पॉवर और 431 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं दूसरा 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन होगा जो 272 बीएचपी पॉवर और 331 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करेगा। हुंडई स्टारिया में 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

हुंडई स्टारिया दक्षिण एशियाई देशों में बड़े परिवारों को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इस कार में यात्रियों के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। यह एमपीवी किया कार्निवल और टोयोटा वेलफायर को सीधी टक्कर देगी। भारत में किया कार्निवल और टोयोटा वेलफायर को प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में बेचा जा रहा है।

Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास

हुंडई के ग्लोबल डिजाइन हेड, सैंगअप ली ने बताया कि यह कर अपने यूनिक डिजाइन और फीचर्स के बदौलत यात्रियों को प्रीमियम और लग्जरी सफर का अहसास कराएगी। कंपनी इस एमपीवी को शुरुआत में दक्षिण एशियाई बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह एमपीवी अपने डिजाइन के चलते काफी चर्चा में बनी हुई है। अब देखना यह है कि हुंडई स्टारिया बाजार में पहले से मौजूद प्रीमियम एमपीवी कारों को कैसे टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Staria MPV globally unveiled engine features design details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 13, 2021, 11:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X