Hyundai ने Chennai Plant को 6 दिन के मेंटेनेंस के चलते किया बंद

देश में कोरोना महामारी के चलते अब अपने चेन्नई प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया है। हुंडई 10 मई से छह दिन प्लांट को बंद रखकर वार्षिक मेंटेनेंस करने वाली है, कंपनी इस प्लांट में 7.5 लाख यूनिट प्रतिवर्ष का निर्माण करती है। कई वाहन कंपनियों ने पहले ही प्लांट को बंद कर दिया है। बतातें चले कि हुंडई के वाहन उत्पादन से डिलीवरी में देरी हो सकती है।

Hyundai Plant Shutdown: हुंडई ने चेन्नई प्लांट को 6 दिन के मेंटेनेंस के चलते किया बंद

हुंडई वर्तमान में देश की स्थिति को बहुत नजदीक से मोनिटर कर सकती है और कोरोना के दूसरे लहर में सभी तरह की सावधानी बरत रही है। हुंडई बताया कि वर्तमान में कंपनी कर्मचारियों, ग्राहकों की सुरक्षा पर ध्यान दे रही है और सुरक्षा गाइडलाइन फ़ॉलो रखना जारी रहेगी।

Hyundai Plant Shutdown: हुंडई ने चेन्नई प्लांट को 6 दिन के मेंटेनेंस के चलते किया बंद

कंपनी अपने फैक्ट्री व ऑफिस दोनों जगह को सुरक्षित रखने पर काम कर रही है। इसके साथ ही कंपनी हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के साथ इस दौरान कई तरह के मदद की पहल कर रहे हैं, कंपनी सबसे अधिक प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना व तमिल नाडु की मदद कर रही है।

Hyundai Plant Shutdown: हुंडई ने चेन्नई प्लांट को 6 दिन के मेंटेनेंस के चलते किया बंद

हुंडई ने बताया कि "हमनें अपने कर्मचारियों के लिए फिर से वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया है और कर्मचारियों को उनके घर पर रहकर सुरक्षित रहने को कहा है। हमारा वार्षिक मेंटेनेंस एक्टिविटी 10 मई से 15 मई, 2021 तक चलने वाला है।"

Hyundai Plant Shutdown: हुंडई ने चेन्नई प्लांट को 6 दिन के मेंटेनेंस के चलते किया बंद

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि हम सरकार की अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने की काम में मदद कर रहे हैं। कंपनी सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल के साथ मिलकर अपने उत्पादन प्लांट पर वैक्सीनेशन कैम्पस आयोजित कर रही है।

Hyundai Plant Shutdown: हुंडई ने चेन्नई प्लांट को 6 दिन के मेंटेनेंस के चलते किया बंद

हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने 20 करोड़ रुपये की राशि कोविड-19 राहत पैकेज के लिए दान दिया है। हुंडई इंडिया ने यह भी कहा है कि वह अपने संसाधनों को तैनात करके अस्पतालों में ऑक्सीजन पैदा करने वाले संयंत्रों को स्थापित करने में मदद करेगी।

Hyundai Plant Shutdown: हुंडई ने चेन्नई प्लांट को 6 दिन के मेंटेनेंस के चलते किया बंद

इसका उद्देश्य गंभीर रोगियों और अस्पतालों को ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बनने में मदद करना है। इसके अलावा हुंडई का यह फाउंडेशन मेडिकेयर सुविधाओं की स्थापना में भी सहायता करेगा और विभिन्न अस्पतालों में सहायक कर्मचारी उपलब्ध कराएगा।

Hyundai Plant Shutdown: हुंडई ने चेन्नई प्लांट को 6 दिन के मेंटेनेंस के चलते किया बंद

फाउंडेशन अगले तीन महीनों के लिए अपनी परिचालन लागत को पूरा करेगा और जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाएगा। हुंडई के साथ साथ कई वाहन कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हीरो, टीवीएस, बजाज ऑटो जैसी कंपनियां सामने आई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai undertakes six-day maintenance shutdown at Chennai manufacturing plant. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 13:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X