Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

हुंडई ने देश भर में अपने आधिकारिक सर्विस सेंटर में 'शील्ड ऑफ ट्रस्ट' कार मेंटेनेंस प्रोग्राम की शुरुआत की है। कंपनी का कहना है कि वह अपने पुराने ग्राहकों के साथ ने ग्राहकों के ओनरशिप एक्सपीरियंस को बढ़ाना चाहती है। हुंडई का कहना है कि क्वालिटी कारों के साथ बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस कंपनी की पहली प्राथमिकता है।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

हुंडई शील्ड ऑफ ट्रस्ट कार कार मेंटेनेंस प्रोग्राम के तहत 9 कारों को शामिल किया गया है। नए कार ग्राहक अपनी पहले मुफ्त सर्विस के पहले इस पैकेज को खरीद सकते हैं जिसमे 14 वियर-टीयर पार्ट्स की रिप्लेसमेंट को कवर किया जाएगा। इसमें ब्रेक, क्लच वाइपर बल्ब, होसेस बेल्ट जैसे कई अन्य पुर्जों की मरम्मत या रिप्लेसमेंट किया जाएगा।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

इस पैकेज के तहत ग्राहक किसी भी आधिकारिक हुंडई सर्विस सेंटर पर पांच सालों के लिए सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने इस सर्विस पैकेज में कॉन्टैक्टलेस सर्विस, पिकअप एंड ड्राप की सुविधा को भी शामिल किया है।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

ग्राहक अपनी कार की सर्विस ऑनलाइन बुक कर सकते हैं जिसके बाद सर्विस एजेंट ग्राहक के कगार से कार को ले जायेगा। कार की सर्विसिंग का स्टेटस ग्राहक को उसके मोबाइल पर दिया जाएगा। सर्विस के लिए ऑनलाइन भुगतान करने की भी सुविधा दी गई है।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

बता दें कि हुंडई मोटर ने भारत में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान कंपनी ने 90 लाख से अधिक कारों की बिक्री की है। हुंडई मोटर्स इंडिया ने 6 मई 1996 को भारत में अपना पहला प्लांट स्थापित किया था। कंपनी ने अपने सबसे पहले मॉडल के रूप में हुंडई सैंट्रो को लॉन्च किया था, इस मॉडल की बिक्री आज भी की जा रही है।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

बता दें कि हुंडई ने शुरूआती 10 सालों में आई10, आई20, गेट्ज़, एक्सेंट जैसे कई मॉडलों को लॉन्च किया था जो एक समय में काफी पॉपुलर कारें हुआ करती थीं। हुंडई काफी कम समय में जापानी ब्रांड मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बन गई।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

मौजूदा समय में हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी बड़ी कार निर्यातक भी है। कंपनी भारत में बनी कारों का 88 से अधिक देशों में निर्यात करती है। तजा आंकड़ों के अनुसार कंपनी अबतक 30 लाख से ज्यादा कारों का निर्यात कर चुकी है।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

मौजूदा समय में देश के विभिन्न शहरों में हुंडई के 1,154 डीलरशिप और 1,298 पोस्ट सेल्स आउटलेट मौजूद हैं। भारत में हुंडई की पैसेंजर कारों का मार्केट शेयर 17.4 प्रतिशत है। कंपनी ने भारत में अबतक 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता मारुति सुजुकी हुंडई की सबसे बड़ी प्रतद्वंद्वी कंपनी है। भारत में उत्सर्जन नियमों और सुरक्षा मानकों के मजबूत होने के बाद कंपनी ग्राहकों को पहले से बेहतर क्वालिटी की सुरक्षित कारें उपलब्ध कर रही है।

Hyundai Shield Of Trust: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

हुंडई की कार सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 60,000 से ज्यादा कारों की बिक्री की है। हुंडई आई10, आई20, क्रेटा, वेन्यू कंपनी की कुछ टॉप सेलिंग कारें हैं। इसमें कंपनी ने 8,100 कारों का निर्यात भी किया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai shield of trust car maintenance programme launched details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 22, 2021, 20:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X