Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

हुंडई मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के 82,000 यूनिट को रिकॉल किया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में भी इलेक्ट्रिक कारों में आग लगने के खतरे के कारण रिकॉल किया था। रिपोर्ट के मुताबिक रिकॉल की गई कारों में हुंडई कोना, आयोनिक ईवी और इलेक सिटी जैसे मॉडल शामिल हैं। इनमें हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की 76,000 यूनिट को रिकॉल किया गया है।

Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

इस पहले कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में कोना ईवी को इलेक्ट्रिक सर्किट की गड़बड़ी के कारण रिकॉल किया था। नई जांच में पता चला है कि इलेक्ट्रिक कारों में दी गई हाई वोल्टेज बैटरी सेल में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं।

Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

कोना ईवी के साउथ कोरिया, कनाडा, फिनलैंड और ऑस्ट्रिया में बेचे गए यूनिट में बैटरी में शार्ट सर्किट से आग लगने के 15 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। हुंडई ने बताया है कि कारों को रिकॉल कर उन्हें ठीक करने में 900 मिलियन डॉलर का खर्चा आने वाला है।

Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

हुंडई की इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी एलजी केम का कहना है कि हुंडई ने बैटरी को वाहन में व्यवस्थित तरीके से इंटेग्रटे नहीं किया है इसलिए शार्ट सर्किट से आग लग रही है।

Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

एलजी केम ने यह भी कहा कि हुंडई ने इन वाहनों में फास्ट चार्जिंग के लिए दिए गए सुझावों को नजरअंदाज किया है। एलजी केम ने बताया कि इस समस्या को दुरुस्त करने के लिए कंपनी हुंडई का परस्पर सहयोग करेगी। रिकॉल की खबर बाहर आने के बाद दोनों कंपनियों के शेयर लुढ़क गए।

Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

शेयर बाजार में हुंडई के शेयर में 3.7 प्रतिशत और एलजी केम के शेयर में 1.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। हुंडई के पिछले रिकॉल में अमेरिका में बेचे गए टक्सन मॉडल की कारों को रिकॉल किया गया था। अमेरिका में इन मॉडलों में आग लगने के कुछ मामले सामने आए थे।

Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

बताते चलें कि हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को 23 फरवरी को पेश किया है। आयोनिक 5 कंपनी के ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। हुंडई आयोनिक 5 को साल 2019 के फ्रैंकफर्ट मोटर शो में कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट के तौर पर प्रदर्शित किया था।

Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो यह कार एक क्लीन प्रोफाइल के साथ आती है, जो देखने में काफी आकर्षक लगती है। इस कार में 58 kWh बैटरी पैक दिया है। कार का इलेक्ट्रिक मोटर 168 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा

कंपनी का दावा है कि यह कार 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। सिंगल चार्ज पर यह एसयूवी 480 किमी की रेंज देती है। यह कार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से अधिक प्रीमियम और स्पेसियस है। कार एक 5-सीटर एसयूवी है। बता दें कि हुंडई आयोनिक 6 को 2022 और आयोनिक 7 को 2023 में लाॅन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai recalls 82.000 electric cars over short circuit issue details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 24, 2021, 15:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X